खाजूवाला सीएचसी में होंगे 80 लाख के विकास कार्य
NEERAJ JOSHI (समाचार सेवा) बीकानेर। खाजूवाला सीएचसी में होंगे 80 लाख के विकास कार्य, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने शुक्रवार को खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में 80 लाख रुपये से होने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
मंत्री मेघवाल ने खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 35 लाख रुपये की लागत से 20 बेड वार्ड का लोकार्पण किया। केंद्र में ही राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन द्वारा 15 लाख रुपए की लागत से उपलब्ध करवाई गई उन्नत ट्रूनोट मशीन का भी लोकार्पण किया।
इस मशीन के चालू होने से खाजूवाला तथा आसपास के दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को टीबी संबंधित जांच में लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि इस मशीन से कोविड, हिपेटाइटिस व मौसमी बीमारियों की भी आपात स्थिति में जांच की जा सकती है।
इस अवसर पर मंत्री मेघवाल ने दो मुख्यमंत्री चिरंजीवी ममता एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाकर विधानसभा वासियों को समर्पित की। उन्होंने कहा कि ममता एक्सप्रेस के माध्यम से खाजूवाला के दूरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाएं पहुंचाना सुनिश्चित किया जा सकेगा।
कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार, खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी श्योराम वर्मा, ईओ नगरपालिका अभिषेक गहलोत, विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया, तहसीलदार गिरधारी सिहं, डीवाईएसपी विनोद कुमार, थानाधिकारी अरविन्द शेखावत, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी शहजाद अहमद,
अल्पसंख्यक कार्यक्रम अधिकारी प्रतिक्षा शर्मा, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता कमल खत्री, अल्पसंख्यक विभाग के एएओ अजीज, खाजूवाला बीसीएमओ डॉ मुकेश मीणा, सीएचसी प्रभारी डॉ. अमरचन्द बुनकर, रामकुमार तेतरवाल,
रामेश्वर गोदारा, क्यामुद्दीन पड़िहार, युसुफ पड़िहार, अब्दुल सत्तार, पूर्व सरपंच पदमाराम मेघवाल, ओमप्रकाश मेघवाल, सरपंच सदीक पड़िहार, खालक पड़िहार, चेतराम भाम्भू, बरकत अली आदि उपस्थित रहे।
Share this content: