×

सबको डरा रहा कोरोना. शुक्रवार को सामने आये 88 नये पॉजिटिव

Corona is scaring everyone. 88 new positives on friday

बीकानेर, (samacharseva.in)। सबको डरा रहा कोरोना. शुक्रवार को सामने आये 88 नये पॉजिटिव, जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़कर अब 2439 हो गया है। शुक्रवार को तीन चरणों में आई रिपोर्ट में पहली रिपोर्ट में 10 तथा दूसरी रिपोर्ट में 75 तथा तीसरी रिपोर्ट में 3 लोग संक्रमित रोगी बताये गए।  नये तीन पॉजिटिव गांव झझू, फड बाजार, बारहगुवाड से हैं। जिले में अब कुल एक्टिव केस 697 हो चुके हैं। गुरुवार तक 1687 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 55 लोग कोरोना के कारण काल के गाल में समा चुके हैं।

corona-ji-300x225 सबको डरा रहा कोरोना. शुक्रवार को सामने आये 88 नये पॉजिटिव
The total number of corona infects in Bikaner was 2439, total acti cases are 697, 1687 cured, 55 killed.

वहीं शुक्रवार को हंसा गेस्ट हाउस में भर्ती एक कोरोना पीड़ित बुजुर्ग की सांस में तकलीफ और बुखार के कारण पीबीएम की सुपर स्पेशिलिटी सेंटर में रैफर किया गया है। सुपर स्पेशिलिटी वार्ड में अभी भी 8 रोगी ऐसे है जिनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। सीएमएचओं डॉ.बीएल मीणा ने बताया कि शुक्रवार को आये नये पॉजिटिव केस आचार्य चौक, बिस्सों का चौक, मुरलीधर व्यास नगर, बागड़ी मौहल्ला, उदयरामसर, चाणक्य नगर, चौधरी धर्मशाला, चौंखूटी, चौतीना कुंआ,  डागा चौक, 

धोबीधोरा, गंगाशहर, हनुमान हत्था, हरोलाई हनुमान जी मंदिर के पास,  हैड पोस्ट ऑफिस के पास, इर्न्टन होस्टल, जस्सूसर गेट, लखोटिया चौक, लेघावाड़ी, सुजानदेसर, महिला थाना के सामने, माजी सा बास, करमीसर,एमएन स्कूल के पास,  जैन गर्ल्स कॉलेज के पास, कोठारी होस्पीटल के पास, राकांवत टैंट हाउस के पास, बेनीसर बारी के बाहर, पुलिस स्टेशन नाल, पाबूबारी के बाहर,पुष्करण स्टेडियम, रानी बाजार, रानीसर कुआ, साले की होली, शिवबाड़ी, त्यागी वाटिका, सुदर्शना नगर,

इंद्रा कॉलोनी और जेएनवी कॉलोनी से सामने आये है। सीएमएचओं ने बताया कि ज्यादात्तर नये संक्रमित उन्ही इलाकों से सामने आ रहे है, जहां पहले भी कोरोना संक्रमित चुके है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय आंकड़ों के अनुसार शहर में कई इलाके तो ऐसे भी है जहां परिवार के परिवार कोरोना की चपेट में आ चुके है।

राहत की खबर यह भी मिली है कि कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराये गये कई संक्रमित तेजी से रिकवर हो रहे है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में सर्वाधिक संक्रमित शहर के बिस्सों का चौक, आचार्य चौक और हनुमान हत्था क्षेत्र से सामने आये हैं।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!