×

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर का दीक्षान्त समारोह रविवार को

Convocation ceremony of Maharaja Ganga Singh University Bikaner on Sunday

NEERAJ JOSHI (समाचार सेवा) बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर का दीक्षान्त समारोह रविवार को, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर का सप्तम दीक्षान्त समारोह रविवार 26 फरवरी को विवि ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।

समारोह की अध्‍यक्षता राज्‍यपाल कलराज मिश्र करेंगे। यह जानकारी विवि कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने शुक्रवार को कुलपति सचिवालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।

प्रेसवार्ता के दौरान कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा, कुलसचिव अरूण प्रकाश शर्मा,  दीक्षान्त प्रभारी व उपकुलसचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा, एवं कुलपति के वरिष्ठ निजी सहायक कमल कान्त शर्मा ने दीक्षांत समारोह के पोस्टर का लोकार्पण किया।

विवि की मीडिया प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि दीक्षान्त समारोह में परीक्षा 2020 में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के अंतिम वर्षो की कक्षा में उत्तीर्ण 1 लाख 11 हजार 990 अभ्यर्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी।

साथ ही 01 जनवरी, 2020 से 31 दिसम्बर, 2020 की अवधि में शोध कार्य सम्पन्न कार्य कर चुके 28 अभ्यर्थियों को संकायवार विद्या-वाचस्पति उपाधि प्रदान की जाएगी। डॉ. मेघना ने बताया कि शिक्षा संकाय की स्विटी सुथार को कुलाधिपति पदक, कला संकाय की छात्रा सोहा शर्मा को कुलपति पदक एवं अंतिम वर्षो की कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 57 अभ्यर्थियों को स्वर्ण पदक राज्यपाल द्वारा प्रदान किये जाएंगे।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि स्नातक वाणिज्य में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान के माध्यम से आई.सी.एस. आई. अवार्ड प्रदान किया जाएगा।

डॉ. मेघना ने बताया कि इस बार का दीक्षान्त समारोह विश्वविद्यालय परिसर में निर्मित अंतरराष्ट्रीय स्तर के ऑडिटोरियम में प्रथम बार आयोजित होगा।

उन्‍होंने बताया कि विवि कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह के कार्यकाल में लगातार तीसरा दीक्षान्त समारोह होगा। इसमें से  पूर्व में दो दीक्षान्त समारोह कोविड परिस्थितियों के चलते वर्चुअल मोड से आयोजित किये गए।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!