×

कलक्टर ने खिलौना बैंक को भेंट किए खिलौने

Collector presented toys to Toy Bank 27BKN PH-1

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कलक्टर ने खिलौना बैंक को भेंट किए खिलौने, कलक्‍टर भगवती प्रसाद कलाल ने भीनासर के राजकीय जवाहर सीनियर सैकण्डरी स्कूल स्थित आंगनबाड़ी पाठशाला के खिलौना बैंक को अपनी ओर से खिलौने भेंट किए।

जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुदृढ़ करने की कलक्टर कलाल की पहल पर ‘सजग आंगनबाड़ी अभियान’ के तहत शुक्रवार को भीनासर के राजकीय जवाहर सीनियर सैकण्डरी स्कूल स्थित आंगनबाड़ी पाठशाला में खिलौना बैंक स्थापित किया गया।

इस खिलौना बैंक में 05 हजार से अधिक खिलौने रखे गए हैं। समारोह में कलक्टर ने खिलौना बैंक से बच्चों को शिक्षा एवं पोषाहार के साथ खेल-खेल में सीखने का सकारात्मक माहौल मिलेगा।

उन्‍होंने कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों, किशोरियों और गर्भवती-धात्री महिलाओं को सकारात्मक वातावरण मिले, इसके मद्देनजर जिले के 1502 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सजग आंगनबाड़ी अभियान प्रारम्भ किया गया है।

इसके तहत प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में आधारभूत सुविधाओं का आकलन करते हुए इनमें सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। कलक्‍टर ने कहा कि सजग आंगनबाड़ी अभियान के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में किचन गार्डन स्थापित किए जाएंगे।

गर्भवती एवं धात्री महिलाएं स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहें, इसके लिए सतत प्रयास किए जाएंगे। समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, बाल विकास परियोजना अधिकारी शक्ति सिंह कच्छावा, महिला पर्यवेक्षक ज्योति छंगाणी आदि मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!