सीएम साहब पूरा बिश्नोई परिवार कह रहा है सीबीआई जांच हो
बीकानेर, (samacharseva.in)। सीएम साहब पूरा बिश्नोई परिवार कह रहा है सीबीआई जांच हो, बीकानेर संभाग के चूरू जिले में राजगढ के थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई की आत्महत्या प्रकरण में पूरे परिवार ने एक स्वर में राजस्थान सरकार से सीबीआई जांच की मांग की।
स्व. बिश्नोई की पत्नी ने साफ कहा कि उनके पति ने दबाव के चलते आत्महत्या की। उन्हें राजस्थान पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है। उन्हें न्याय चाहिये और वो सीबीआई जांच से ही मिल सकेगा भले ही उसके नतीजे कैसे भी हों। सीबीआई जांच की मांग विष्णु जी की माताजी, पिताजी, भाईयों, पुत्र तथा पुत्री ने भी की है। बीकानेर के स्वतंत्र पत्रकार रवि बिश्नोई ने गुरुवार को विष्ण्ुा जी के गांव पहुंचकर पूरे परिवार से जांच के मामले में विस्तार से बात की है।
अब इस मामले में राज्य सरकार कब जांच सीबीआई को सौंपती है ये देखने वाली बात है। मुख्यमंत्री स्वयं बिश्नोई समाज के लोगों को ये आश्वासन दे चुके हैं कि स्व. बिश्नोई का परिवार यदि चाहेगा तो जांच किसी भी स्वतंत्र एजेन्सी से करवाई जा सकती है भले ही वो सीबीआई ही क्यों ना हो।
गहलोत ने मामले की न्यायिक जांच के लिये भी कहा मगर परिवार उसे पहले ही ठुकरा चुका है। जानकारी में रहे कि गत माह मई माह के दूसरे पखवाडे में राजगढ के सीआई विष्णुदत्त ने अपने थाने के क्वाटर में फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली थी।
Share this content: