जमान आरिफ़ की पुस्तक इबारत एक महफ़िल का सीएम ने किया विमोचन
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। जमान आरिफ़ की पुस्तक इबारत एक महफ़िल का सीएम ने किया विमोचन, बीकानेर निवासी मोहम्मद जमान आरिफ़ द्वारा लिखित तथा सोशल प्रोग्रेसिव सोसाइटी बीकानेर द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘ इबारत एक महफ़िल ‘का विमोचन जयपुर में मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया।
गहलोत ने लेखक जमान के पुत्र प्रदेश कांग्रेस के सचिव ज़िया उर रहमान आरिफ़ और नूरूल हसन मदनी को इबारत एक महफ़िल कृति को अवाम को सौंपने के लिए बधाई देते हुए कहा की बेहतरीन साहित्य देश और समाज को रचनात्मक दिशा प्रदान करता है।
पुस्तक लेखक मोहम्मद जमान आरिफ़ दरगाह कमेटी अजमेर के पूर्व अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल मरहूम मोहम्मद उस्मान आरिफ़ के सुपुत्र थे। मुख्यमंत्री ने इबारत एक महफ़िल ‘का विमोचन करते हुए कहा की अपने समय के महत्वपूर्ण शायरों और कवियों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित ज़मान साहब का रचनात्मक अवदान साहित्यक धरोहर है।
इस अवसर पर ज़िया उर रहमान आरिफ़ ने कहा की उनके पिता गहरी साहित्यक अभिरुचि के व्यक्ति थे। सोशल प्रोग्रेसिव सोसाइटी के अध्यक्ष नदीम अहमद नदीम ने बताया कि किताब में उपलब्ध दुर्लभ साहित्यिक जानकारियां साहित्य के शोध विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
Share this content: