×

सीएम गहलोत ने किया आवासन मण्डल की 25 परियोजनाओं का शुभारम्भ एवं शिलान्यास

CM Gehlot inaugurated and laid foundation stone of 25 projects of Housing Board

जयुपर, (samacharseva.in)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फे्रंस के माध्यम से राजस्थान आवासन मण्डल की 25 परियोजनाओं के शिलान्यास एवं शुभारम्भ किया। उन्होंने 14 आवासीय योजनाओं एवं 4 मुख्यमंत्री जन आवास योजनाओं का शुभारम्भ और 7 परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही उनकी पुस्तिकाओं का विमोचन किया।

साथ ही उन्होंने राणा सांगा मार्केट, प्रताप नगर, जयपुर का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गुणवत्ता नियंत्रण के लिए बनाए गए मोबाइल एप ‘आरएचबी सजग‘ को लांन्च किया और पुस्तिका का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की आशा और अपेक्षाओं के साथ ही आबादी के अनुरूप आवासन मण्डल प्रदेशभर में आवासीय योजनाओं के लिए मास्टर प्लानिंग करे, जिससे 50 साल पहले जिस उद्देश्य के साथ हाउसिंग बोर्ड की स्थापना की गई थी, वह साकार हो सके।

नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि बंद होने की कगार पर खड़ा आवासन मण्डल आज राज्य सरकार के प्रयासों के कारण तेजी से दौड़ रहा है।  आवासन मण्डल के आयुक्त पवन अरोड़ा ने भी विचार रखे। इस अवसर पर मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इन 14 आवासीय योजनाओं का हुआ शुभारम्भ

  1. वाटिका आवासीय योजना, सांगानेर, जयपुर
  2. महला आवासीय योजना, अजमेर रोड़, जयपुर
  3. महात्मा ज्योतिराव फुले आवासीय योजना, नसीराबाद (अजमेर)
  4. निवाई आवासीय योजना, निवाई (टोंक)
  5. मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी आवासीय योजना, प्रताप नगर, जयपुर
  6. वीकएण्ड होम पंजीकरण योजना-2020, नायला, जयपुर
  7. पटेल नगर विस्तार-भाग-2 आवासीय योजना, भीलवाड़ा
  8. शाहपुरा आवासीय योजना, भीलवाड़ा
  9. शास्त्री नगर आवासीय योजना, भीलवाड़ा
  10. अटल नगर आवासीय योजना, भीण्डर, उदयपुर
  11. द्वारकापुरी योजना, सविना द्वितीय एवं दक्षिण विस्तार आवासीय योजना-उदयपुर
  12. महात्मा गांधी सम्बल आवासीय योजना, बड़ली, जोधपुर
  13. मानपुर आवासीय योजना, आबूरोड़ शहर, जिला सिरोही
  14. खोड़ा गणेश फेज चतुर्थ आवासीय योजना किशनगढ (अजमेर)

चार मुख्यमंत्री जन आवास योजनाओं का शुभारम्भ

  1. मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-3, प्रताप नगर, जयपुर
  2. मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-28, प्रताप नगर, जयपुर
  3. मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-7 (जी.एच.3), इंदिरा गांधी नगर, जयपुर
  4. मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-7 (जी.एच.4), इंदिरा गांधी नगर, जयपुर

इन 7 योजनाओं का किया शिलान्यास

  1. कोचिंग हब, प्रताप नगर, जयपुर
  2. सिटी पार्क, मानसरोवर, जयपुर
  3. महात्मा गांधी सम्बल आवासीय योजना, बड़ली, जोधपुर
  4. जोधपुर चौपाटी, जोधपुर
  5. कोटा चौपाटी, कोटा
  6. सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर-3 प्रताप नगर, जयपुर
  7. सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर-26 प्रताप नगर, जयपुर

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!