सुजानदेसर में विकसित होगा सिटी फोरेस्ट, शोधित पानी का होगा सदुपयोग
बीकानेर, (समाचारसेवा)। सुजानदेसर में विकसित होगा सिटी फोरेस्ट, एसटीपी से शोधित पानी का होगा सदुपयोग, सुजानदेसर स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट द्वारा शोधित पानी से अब सुजानदेसर की सरकारी भूमि को सिटी फोरेस्ट के रूप में विकसित किया जाएगा।
नगर विकास न्यास द्वारा इसकी डीपीआर तैयार कर दी गई है। कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि सुजानदेसर के 20 एमएलडी क्षमता के प्लांट द्वारा शोधित लाखों लीटर पानी के भंडारण की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण वर्तमान में यह पानी गोचर भूमि में छोड़ना पड़ता है।
इससे शोधित पानी का कोई उपयोग नहीं पाता। उन्होंने बताया कि प्लांट के आसपास सैकड़ों बीघा सरकारी भूमि है। इस पानी का उपयोग करके इसे हरा-भरा बनाया जाएगा।
पहले चरण में चार बीघा के लिए डीपीआर तैयार करवा दी गई है। यहां एरिड जोन में लगने वाले पौधे लगाए जाएंगे तथा नालियां बनाकर इन पौधों तक पानी पहुंचाया जाएगा।
यहां सघन पौधारोपण करवाया जाएगा। इसके लिए गढ्ढे खुदवाने सहित प्रारम्भिक तैयारी न्यास द्वारा जल्दी ही शुरू कर दी जाएगी।
Share this content: