×

कार चालक ने पुलिसकर्मी की पत्नी से किया अभद्र व्यवहार

bikaner me car chalak ne mahila ko takkar mari

बीकानेर, (samacharseva.in) कार चालक ने पुलिसकर्मी की पत्नी से किया अभद्र व्यवहार, बीछवाल बस स्‍टैंड के पास लापरवाही से कार चलाकर बीकानेर में कार्यरत एक पुलिसकर्मी की पत्‍नी को चोटिल करने तथा पुलिसकर्मी की पत्‍नी से अभद्र व्‍यवहार करने का मामला सामने आया है। बीछवाल थाना पुलिस ने इस मामले में कार आरजे 07-सीबी2862 के कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस लाइन बीकानेर में तैनात कांस्‍टेबल व हनुमानगढ में गांव पाण्‍डुसर निवासी नरेशकुमार स्‍वामी पुत्र भादर राम ने सोमवार देर रात दर्ज मामले में बीछवाल थाना पुलिस को बताया कि आरोपी कार चालक ने गफलत व लापरवाही से वाहन चलाकर उसकी पत्‍नी को टक्‍कर मारी तथा आरोपी ने उसकी पत्‍नी से अभद्र व्‍यवहार किया और उल जलूल भाषा का प्रयोग किया।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी कार चालक  के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337, 427 व 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच हैड कांस्‍टेबल रेवंतराम को सौंपी गई है।

Car driver misbehaves with wife of policeman

Bikaner, (samacharseva.in). A case of injuring a policeman’s wife and driving indecently near the Bichwal bus stand and indecent behavior with the wife of a policeman has come to light. Bichwal police station has registered a case against the driver of the car RJ07-CB2862 in this case.

The constable posted in the police line Bikaner and Nareshkumar Swami’s son Bhadar Ram, a resident of Pandusar village in Hanumangarh, told the Bichwal police station in the case filed late on Monday that the accused car driver accidentally and negligently drove the vehicle to his wife and the accused hit her He was abusive to his wife and used the language of ul Jalul.

कार चालक ने पुलिसकर्मी की पत्‍नी से किया अभद्र व्‍यवहार

बीकानेर, (samacharseva.in) बीछवाल बस स्‍टैंड के पास लापरवाही से कार चलाकर एक पुलिसकर्मी की पत्‍नी को चोटिल करने तथा पुलिसकर्मी की पत्‍नी से अभद्र व्‍यवहार करने का मामला सामने आया है। बीछवाल थाना पुलिस ने इस मामले में कार आरजे 07-सीबी2862 के कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस लाइन बीकानेर में तैनात कांस्‍टेबल व हनुमानगढ में गांव पाण्‍डुसर निवासी नरेशकुमार स्‍वामी पुत्र भादर राम ने सोमवार देर रात दर्ज मामले में बीछवाल थाना पुलिस को बताया कि आरोपी कार चालक ने गफलत व लापरवाही से वाहन चलाकर उसकी पत्‍नी को टक्‍कर मारी तथा आरोपी ने उसकी पत्‍नी से अभद्र व्‍यवहार किया और उल जलूल भाषा का प्रयोग किया।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी कार चालक  के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337, 427 व 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच हैड कांस्‍टेबल रेवंतराम को सौंपी गई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!