बीटीयू उच्च शिक्षा में स्थापित करेगा नए आयाम : कुलपति डॉ. अम्बरीश
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीटीयू उच्च शिक्षा में स्थापित करेगा नए आयाम : कुलपति डॉ. अम्बरीश, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर बीटीयू के नवनियुक्त कुलपति डॉ अम्बरीश शरण विद्यार्थी ने कहा कि विवि में तकनीकी शिक्षा की नवीनतम प्रणालियों को अपनाते हुए विधार्थियों के लिए ऐसा विकसित माहौल तैयार किया जाएगा जो विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से उन्नत करेगा।
कुलपति बुधवार को वीडियो कोंफ्रेंस के माध्यम से विश्वविद्यालय के अकादमिक एवं प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों से संवाद कर रहे थे। कुलपति ने ईसीबी और यूसीईटी को आगामी पाँच वर्षो की अकादमिक कार्य योजनाओं और रोडमैप तैयार करने और सभी विभागों के कार्यो की समीक्षा करते हुए और उन्हें भविष्य की प्राथमिकता निर्धारण के साथ विश्वविद्यालय की प्रगति का नया एजेंडा तैयार करने को कहा।
कान्फ्रेस में कुलपति ने एक्रीडेशन की प्राथमिकता को मुख्य एजेंडे में शामिल करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विश्विद्यालय का प्रयास रहेगा कि राष्ट्रीय शिक्षा निति के सुधारात्मक बिन्दुओ का समावेश कर विश्विद्यालय का शैक्षणिक उन्नयन किया जाए। प्रचलित पाठ्यक्रम में नवाचारो को अपनाने के साथ हमे तकनीकी शिक्षा में नए रोजगारपरक पाठ्यक्रम को अपनाना होगा।
कान्फ्रेस में निदेशक अकादमिक डॉ. यदुनाथ सिंह ने कुलपति को विश्वविद्यालय की वर्तमान अकादमिक व्यवस्थाओ से जुड़ी जानकारियां द। डीन एफओई डॉ. एस के बंसल, ईसीबी प्राचार्य डॉ जेपी भामू, यूसीईटी प्राचार्य डॉ वाई एन सिंह, डीन हयूमन वेल्यू डॉ अल्का स्वामी, डीन इंडस्ट्री डॉ अजीत पुनिया, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ नरपत सिंह शेखावत ने भी सम्बंधित विभागों की कार्य गतिवीधियों से कुलपति को अवगत कराया।
ईसीबी को दोहरी सौगात
बीकानेर, (समाचार सेवा)। एआईसीटीई की ‘ई-शोध सिन्धु’ योजना में चयनित, शोधार्थियों, विद्यार्थियों व संकाय सदस्यों को मिलेगा 15000 से ज्यादा ई-रिसोर्सेज को एक्सेस करने का मौका। साथ ही एआइसीटीई द्वारा एक सप्ताह के चार अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का हुआ आवंटन, आयोजित कराने हेतु मिलेगी ग्रांट।
ई-शोध सिंधु: कंसोर्टियम फॉर हायर एजुकेशन ई-रिसोर्सेज की. भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ़ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट के तीन प्रमुख कंसोर्टियम्स में से एक अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने बीकानेर के इंजीनियरिंग कॉलेज को दोहरी सौगात दी है।
ईसीबी प्राचार्य डॉ. जय प्रकाश भामू ने बताया की ईसीबी एआईसीटीई की ई-शोध सिन्धु’ योजन में चयनित हुआ है जिससे विश्व के ख्यातनाम पन्द्रह हज़ार से अधिक जर्नल्स व ई-रिसोर्सेज का फायदा महाविद्यालय में अध्ययनरत शोधार्थियों, विद्यार्थियों व संकाय सदस्यों को होगा जिससे न केवल शोध को बढ़ावा मिलेगा बल्कि कोरोना काल में घर बैठे विद्यार्थी व संकाय सदस्य निरंतर शोध कर सकेंगे।
इसके साथ ही एआइसीटीई द्वारा एक सप्ताह के चार विभिन्न विषयों से सम्बंधित अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का भी वित्तीय प्रावधानों से साथ आवंटन हुआ है। योजना प्रभारी डॉ. इंदु भूरिया व डॉ. रणजीत सिंह ने बताया कि ई-शोध सिंधु भारत में स्टूडेंट्स और रिसर्च वर्कर्स को ई-लर्निंग की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एमएचआरडी का एक प्रोजेक्ट है. इन डिजिटल रिसोर्सेज का इस्तेमाल सभी स्टूडेंट्स, टीचर्स और रिसर्चर्स कर सकते हैं।
ई-शोध सिंधु के माध्यम से पन्द्रह हजार से अधिक लेटेस्ट और आर्काइवल जर्नल्स को अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्ट फ़ोन्स पर ऑनलाइन ई-लर्निंग के माध्यम से पढ़ सकते हैं. ये जर्नल्स कोर और पीअर-रिव्यूड हैं जिनमें कई किस्म के बिब्लियोग्राफिक्स, साइटेशन और फेक्चूअल डाटाबेसेस को शामिल किया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
Share this content: