×

बीकानेरी मां और बीकानेरी भुजिया

Bikaneri Maa and Bikaneri Bhujia

बीकानेरी मां और बीकानेरी भुजिया

बीकानेरी माँ :- डाकसाब बच्चे के दांत आने लगे हैं, मोटा भुजिया दे सकू हूँ, या फिर कुछ और दूँ?

डॉक्टर :- अभी बारीक फीकी भुजिया शुरू कर दीजिए,  एक महीने बाद कम तीखी बिशनलाल की भुजिया दीजियेगा। उसके दो महीने बाद गिरधारी का मोटा भुजिया, और इसके करीब दो माह बाद बीकानेरी लोंग भुजिया शुरू कर सकते है।

फिर जब बच्चा अपने आप झन्नाट मिक्चर मांगने लगेगा तो कोई रुकावट नही है। और हाँ  बड़े बाजार के समोसे-कचोरी 3 साल के बाद शुरू कर देना, तब तक आलूबड़ा चाहो तो दे सकती हो।

कॉपी-पेस्‍ट अन्‍नत कुमार व्‍यास के वाटसएप से

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!