बीकानेर समाचार बुधवार 6 जनवरी 2021
महापौर ने समय पर नहीं पहुंचे अधिकारी-कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर में लगाया क्रास
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर समाचार बुधवार 6 जनवरी 2021, नगर निगम महापौर श्रीमती सुशीला कँवर राजपुरोहित ने बुधवार सुबह नगर निगम के विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। महापौर ने विभिन्न कार्यालयों में पहुंचकर अधिकारी-कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर मंगवाया और निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कार्मिकों का उपस्थिति पंजीका में क्रास लगा दिया।
महापौर के इस आकस्मिक निरिक्षण के दौरान अधिकांश अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिनकी उपस्थिति पंजिका में अनुपस्थिति दर्ज कर दी गयी है साथ ही आयुक्त को इस सम्बन्ध में बिना सूचना अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। महापौर सुशीला कंवर ने कहा कि वे आगे भी ऐसे आकस्मिक निरिक्षण जारी रखेंगी और बिना सूचना अनुपस्थित एवं देर से आने वाले कार्मिकों पर कार्यवाही करेगी।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 10.10 पर नगर निगम पहुंचते ही महापौर ने विभिन्न विभागों की उपस्थिति पंजिकायें अपने कार्यालय में मंगवाली। उपस्थिति पंजिका में जिन कार्मिकों के हस्ताक्षर नहीं मिले वहां पर महापौर ने अनुपस्थित दर्ज कर कर दी। बाद में मीडिया से बातचीत में महापौर ने कहा कि लंबे अरसे से जनता द्वारा नगर निगम में कार्मिकों के देर से आने एवं अनुपस्थित रहने के सम्बन्ध में शिकायते प्राप्त हो रही थी।
उन्होंने कहा कि लापरवाह व काम के प्रति उदासीन अधिकारी-कार्मिकों को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। महापौर ने कहा कि नगर निगम की जिम्मेवारी पूरे शहर को साफ रखने की भी है। ऐसे में नगर निगम परिसर में कचरा फैलाने वालों को हरगिज ही बर्दास्त नहीं किया जाएगा। यहां नियमित सफाई आवश्यक रूप से करने के उन्होंने संबंधित अधिकारी को फोन करके निर्देश दिये।
विभाग, अनुभाग कार्यालयों का लिया जायजा
महापौर सुशीला कंवर ने निगम कार्यालय में घूमकर सभी विभागों एवं अनुभागों में चल रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान मिली कमियों पर महापौर ख़ासा नाराज नजर आई। निगम कार्यालय में सफाई को लेकर महापौर ने तुरंत सफाई करवाने के आदेश दिए साथ ही बीकानेर समाधान एप पर आई शिकायतों की मोजूदा स्थिति को भी जाना।
महापौर ने जिन शिकायतों का समाधान कर दिया गया है ऐसी शिकायतों पर शिकायतकर्ता से फोन पर बात भी की।
जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदनकर्ताओं से की बात
नगर निगम हेल्पलाइन पहुंची महापौर ने जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र सम्बन्धी आवेदनों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आवेदनकर्ताओं से बातचीत कर समस्याओं के बारे में जाना।
महापौर सुशीला कंवर ने जन्म-मृत्यु के प्रमाण-पत्रों के संबंध में जल्द ही अस्पतालों से समन्वय स्थापित कर स्थायी समाधान का आश्वासन दिया।
योगी विवेकनाथ जी को याद किया
बीकानेर, (samacharseva.in)। योगी विवेकनाथ जी महाराज के 55 वें निर्वाण दिवस पर शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
बंगला नगर में विवेकनाथजी के भक्त सुरजाराम, चंदाराम कुचोरिया के निवास पर योगी प्रहलाद नाथ के सानिध्य में समारोह आयोजित किया गया।
योगी प्रहलाद नाथ ने विवेक नाथजी के पदचिन्हों पर चलने का आव्हान किया। ओमा बाई मनोज कुमावत, निरंजन बिस्सा ने गुरु की महत्ता बताई।
शिक्षक संघ रेसटा के वार्षिक कैलेंडर का लोकार्पण
बीकानेर, (samacharseva.in)। शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) राजस्थान की ओर से प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर-2021 का लोकार्पण माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान बीकानेर की अतरिक्त निदेशक रचना भाटिया ने किया।
इस वार्षिक कैलेंडर का वितरण संयुक्त निदेशक प्रकाश चंद जाटोलिया, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार शर्मा सहित विभाग के कार्यालयों में किया गया। कैलेंडर में संपूर्ण पंचाग, हिंदी तिथियां, राजकीय एवं सभी अवकाश एवं सभी पर्वो सहित संघ के राज्य स्तरीय कार्यक्रमों के छायाचित्र अंकित है।
संघ के वार्षिक कैलेंडर का शिक्षा विभाग के कार्यालय सहित सदस्यो को निशुल्क वितरण किया जाएगा। इस मौके पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर बिश्नोई, जिलाध्यक्ष नारायण सिंह कड़वासरा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष भावना मक्कड़ उपस्थित रहे।
औद्योगिक विकास हेतु प्रमुख हितधारकों की हुई बैठक
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर जिले के दो औद्योगिक क्षेत्र (करणी व बीछवाल) में भारत सरकार की एमएसई सीडीपी (कलस्टर डेवपलमेंट स्कीम) के अर्न्तगत सामान्य सुविधा केन्द्र लगाने के संबंध में बैठक बीछवाल उद्योग संघ के कार्यालय में आयोजित की गई।
इन सामान्य सुविधा केन्द्र द्वारा प्रतिदिन 60 लाख लीटर इंडस्ट्रीयल वेस्ट पानी का ट्रीटमेंट किया जा सकेगा तथा उक्त पानी को इंस्ट्रीज द्वारा पुन: उत्पादन में उपयोग लिया जा सकेगा एवं पेड़ पौधों आदि की सिचांई में काम लिया जा सकेगा। इससे पानी की बचत एवं पर्यावरण का सरंक्षण किया जा सकेगा।
बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, अतुल शर्मा, सिडबी पीएमयू टीम (ग्रांट थोरंटनं) के अधिकारी दिव्य जैन, आषुतोष कुमार, रीको के अधिकारी सुश्री राषि, उद्योगपति कमल कल्ला अध्यक्ष, राजस्थान वूलन इंडस्ट्रीज एसोशिएसन,
महेश कोठारी अध्यक्ष, करणी औद्योगिक क्षेत्र, सुदंर जोशी अध्यक्ष, बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र, बृज मोहन चांडक, सतीश गोयल, शिव कुमार अग्रवाल, वीरेन्द्र किराडू, किशोर पारीक, नीरज जैन आदि उपस्थित रहें।
जरुरतमंदों को वितरित किए जूते व कम्बल
बीकानेर, (samacharseva.in)। गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल के अभियान आओ चलें गांव की ओर’ के अंतर्गत बुधवार को जरुरतमंदों को जूते व कम्बल प्रदान किए गए। मंडल अध्यक्ष ममता रांका ने बताया कि ठंड से बचाव के प्रयास के उद्देश्य से करीब 25 महिलाओं व बालिकाओं को कम्बल व जूते प्रदान किए गए।
मंत्री कविता चौपड़ा ने बताया कि रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट उक्त सेवा कार्य में सहयोग प्रदान किया गया। वितरण कार्यक्रम के दौरान संतोष बोथरा मीनाक्षी आंचलिया, प्रेम बोथरा, सुनीता दोसी, अंजू बोथरा आदि उपस्थित रहीं।
शिववैली में बनेगा तीसरा अग्निशमन केंद्र
बीकानेर, (samacharseva.in)। महापौर सुशीला कँवर ने बताया कि शिववैली में शहर का तीसरा अग्निशमन केंद्र एवं यहीं पर 12 बीघा में टाउन लेवल पार्क बनाने की तैयारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि नये अग्निशमन केंद्र के लिए निविदा जारी की गयी है।
महापौर ने बताया कि वर्तमान में शहर में 2 अग्निशमन केंद्र है जो की मुरलीधर कॉलोनी एवं बीछवाल में स्थित है। उन्होंने बताया कि शहर के मुख्य बाजार एवं जयपुर रोड तथा गंगाशहर के इलाकों में आग लग जाने की स्थिति में अग्निशामक वाहन पहुँचने में समय भी लगता था।
भारी आग लग जाने की स्थिति में फायर ब्रिगेड को पुन: जलराव हेतु वापस मुरलीधर अथवा बीछवाल जाना पड़ता था। महापौर ने कहा कि शिववैली में अग्निशमन केंद्र स्थापित हो जाने से मुख्य बाजारों एवं गंगाशहर, रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र, रानी बाजार, सादुलगंज, जेएनवी कॉलोनी, मुख्य बाजार,चौधरी कॉलोनी एवं अन्य कई इलाकों में अनहोनी होने पर अग्निशामक वाहन की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित हो पाएगी।
उन्होंने बताया कि शहर में पर्यवारण संरक्षण की दिशा में कार्य करते हुए शिववैली के पास करीब 2,78,897 स्क्वायर फीट लगभग 12 बीघा का सिटी लेवल पार्क वरिष्ठ नगर नियोजक से स्वीकृत करवा लिया है। जल्द ही इस पार्क का शिलान्यास किया जाएगा। नगर निगम द्वारा इस पार्क को बहुत ही योजनाबद्ध एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा।
नगर निगम की योजना के अनुसार 12 बीघा में फैले इस अत्याधुनिक पार्क में योगा पार्क, बच्चों का पार्क, ओपन जिम, विज्ञान पार्क तथा 2 बड़े उद्यान भी बनाए जायेंगे साथ ही वाहनों की पार्किंग हेतु भी माकूल व्यवस्था की गयी है। योजना प्रारूप के अनुसार पार्क में 74 चौपहिया वाहन तथा 136 दोपहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी।
पार्क में नवीन टेक्नोलॉजी से युक्त ई-टॉयलेट या सार्वजनिक शौचालय का भी निर्माण प्रस्तावित हैत्र पार्क के चारों तरफ भ्रमण पथ तथा बीच में फाउन्टेन अथवा अत्याधुनिक शिल्पकला से सुसज्िजत सर्किल का निर्माण करवाया जाएगा। गंगाशहर एवं आसपास के वाशिंदों के लिए यह पार्क वरदान साबित होगा।
वर्तमान में गंगाशहर एवं नजदीकी इलाके में ऐसा कोई भी पार्क नही है। पार्क के निर्माण से जहाँ गंगाशहर वासियों को ताजा एवं शुद्ध हवा मिलेगी वहीँ इस पार्क के विकास से रोजगार के भी नए अवसर पैदा होंगे।
गौरतलब है की हाल ही में 27 नवम्बर को महापौर के 1 साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर संकल्प 2021 में टाउन लेवल पार्क एवं अग्निशमन केंद्र की घोषणा की थी। महापौर ने बताया की शहर के बीच अग्निशमन केंद्र एवं गंगाशहर तथा आस पास के वाशिंदों के लिए एक बड़े टाउन लेवल पार्क की जरूरत काफी समय से देखी जा रही थी।
इस पर काम करते हुए हमने ये दोनों प्रोजेक्ट अपने संकल्प 2021 में घोषित किये थे और 2 महीनों के भीतर ही इसे पूरा कर लिया गया है। अग्निशमन केंद्र की निविदा जारी कर दी गयी है जिसका भूमिपूजन एवं शिलान्यास आगामी दिनों में कर दिया जाएगा साथ ही टाउन लेवल पार्क भी वरिष्ठ नगर नियोजक से स्वीकृत हो गया है।
जल्द ही निगम द्वारा आगामी कार्यवाही करते हुए पार्क के निर्माण कार्य की निविदा जारी की जायेगी।
7 से 12 जनवरी तक होगा राशन वितरण
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र में विशेष अभियान के तहत राशन वितरण का कार्य 7 से 12 जनवरी तक किया जाएगा।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि गत 02 जनवरी को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने ‘वन नेशन वन राशन कार्ड योजना एवं रसद विभा की प्रगति समीक्षा के दौरान यह निर्देश प्रदान किया था कि जिन ब्लॉकों में आधार सीडिंग की पेंडेंसी 20 हजार से अधिक है, उन ब्लॉकों में राशन वितरण के लिए माह के दिवस का नियत किया जावे।
जिले में बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र में आधार सीडिंग पेंडेंसी अधिक होने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। मेहता ने बताया कि राशन वितरण के लिए निर्धारित तिथियों पर बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र में स्थित प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर पटवारी, ग्रामसेवक के साथ ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी तथा संगणक तथा अन्य राजकीय कार्मिक उपस्थित रहेंगे।
राशन वितरण की तिथियों पर राशन प्राप्त करने हेतु आने वाले उपभोक्ताओं को अपने साथ आधार नम्बर लाना होगा। जिन उपभोक्ताओं का आधार कार्ड नहीं बना हुआ है, वे आधार रजिस्ट्रेशन करवा कर उसकी रसीद (ई.आई.डी.) के आधार पर राशन प्राप्त कर सकते हैं किंतु आगामी माह में उसे अपने आधार कार्ड को प्रस्तुत करना होगा। जिन राशन कार्डों में दोहरे नाम हो, किसी सदस्य की मृत्यु हो चुकी हो, महिला सदस्य का विवाह हो चुका हो, स्थायी पलायन हो चुका हो, उनके नामों को हटाने का कार्य इसी दौरान किया जाएगा।
इस संबंध में जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर ने बताया कि शासन सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग एवं जिला कलक्टर के निर्देशों के क्रम में उक्त तिथियों पर राशन वितरण के दौरान उपस्थित रहने वाले राजकीय कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायत समिति सभागार बीकानेर में बुधवार को आयोजित किया गया।
रसद विभाग के राहुल राजपुरोहित द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने बताया बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र में निर्धारित तिथियों में राशन वितरण कार्य के पर्यवेक्षण हेतु प्रवर्तन निरीक्षक संदीप झांकल, योगेश कुमार एवं पवन सुथार को नियुक्त किया गया है।
दो स्थानीय अवकाश घोषित
बीकानेर, (samacharseva.in)। जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर दो स्थानीय अवकाश घोषित किए है। आदेशानुसार वर्ष 2021 में मंगलवार 14 सितम्बर को पुनरासर मेला तथा बुधवार 3 नवम्बर को धनतेरस पर स्थानीय अवकाश रहेगा।
Share this content: