बीकानेर समाचार 5 जनवरी 2021
श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण समिति बीकानेर की अभियान संचालन समिति के मुख्य कार्यालय का विधिवत शुभारंभ
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर समाचार 5 जनवरी 2021 , श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत् के आव्हान पर श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण समिति बीकानेर की अभियान संचालन समिति के मुख्य कार्यालय का विधिवत शुभारंभ मंगलवार को रानी बाजार स्थित शकुन्तला भवन में किया गया।
कार्यालय शुभारंभ सुबोधगिरी जी महाराज, भक्तानंद मठ, भीनासर ने भगवान श्रीराम के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह में विश्व हिन्दू परिषद् एवं विविध संगठनों के कार्यकर्ताओं उपस्थिति रहे।
समारोह में वक्ताओं ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान 15 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेगा। कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम ने बीकानेर महानगर के प्रत्येक बस्ती के प्रत्येक घर से अधिकाधिक निधि समर्पण एवं जनजागरण अभियान करने हेतु सभी संगठनों से आव्हान किया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य मे परिवार, समाज एवं राष्ट्रीय में जो विघटन की स्थिति बन रही हैं,उसका मूल कारण यह हैं कि हमने अपने जीवन में भगवान श्रीराम और उनके चरित्र को धारण नहीं किया। इस अवसर पर सुबोधगिरी जी महाराज ने कहा कि यह हम सबका सौभाग्य हैं कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद हम भगवान श्रीराम के भव्य दिव्य मन्दिर का सपना साकार कर रहे हैं।
हम सबका इस मन्दिर निर्माण के कार्य में लगना भी सौभाग्यशाली अवसर हैं। उन्होंने भगवान श्रीराम को न केवल हिन्दूओं का अथवा भारत के भगवान देव अथवा महापुरूष ही नहीं बल्कि एक आदर्श पुत्र, भाई, राजा, मित्र, पति यहां तक की एक आदर्श शत्रु के रूप् मे भी हैं। सामाजिक समरसता एवं गिरिजन, वनवासीजन को किस प्रकार समाज के कार्य के लिए प्रवृत किया जाता हैं,
इसका सबसे बड़ा उदाहरण भगवान श्रीराम ने स्वयं अपने जीवन से दिया। उन्होने अनेकों महापुरूषों के जीवन में भगवान श्रीराम के जीवन के प्रभाव को रेखांकित किया। उपस्थित सभी को इस कार्य में जुट जाने का आव्हान किया हैं।
एमपी नगर में पुलिस चौकी खोलने की मांग, आईजी को सौंपा ज्ञापन
बीकानेर, (samacharseva.in)। शहर भाजपा बीकानेर के प्रतिनिधि मंडल ने बीकानेर रेंज के आईजी प्रफुल्ल कुमार को ज्ञापन सौंपकर मुक्ताप्रसाद नगर में पुलिस थाना खोलने की मांग की है।
भाजपा के इस प्रतिनिधि मंडल में शहर भाजपा उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत, जिलामंत्री एडवोकेट कौशल शर्मा, जिलाकार्यकरिणी सदस्य विजय उपाध्याय, लालगढ़ मण्डल अध्यक्ष विनोद करोल, पार्षद फारूक चौहान व शिव कुमार गहलोत आदि शामिल थे। भाजपा नेताओं ने आईजी को बताया कि नया शहर थाना अपराधियों का अड्डा बन चुका है। आये दिन लूटपाट, हत्या, लड़ाई झगड़े आम बात है।
विजय उपाध्याय ने बताया कि मुक्ता प्रसाद में पुलिस चौकी खुलने से अपराधों की रोकथाम होगी। उन्होंने बताया कि मुक्ता प्रसाद नगर क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज आदि सहित कई हॉस्टल है। इसके चलते शरारती विद्यार्थियों के कारण आये दिन आमजन में आतंक बना रहता है। भाजपा नेताओं के अनुसार आईजी ने भाजपा प्रतिनिधि मंडल को शीघ्र चौकी खोलने का आश्वासन दिया है।
बैंक लूट के विरोध में नयाशहर थाने का किया घेराव
बीकानेर, (samacharseva.in)। नयाशहर थाना क्षेत्र के इलाके मुक्ता प्रसाद नगर में सोमवार को हुई बैंक डकैती की घटना के विरोध में भाजपा नेताओं व पार्षदों ने मंगलवार को नयाशहर थाने का घेराव किया।
भाजपा नेताओं ने थाने के बाहर राज्य सरकार पर नाकामी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। थाने के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेता-कार्यकर्ताओं ने लुटेरों को तुरंत गिरफ्तार करने की भी मांग की।
इन नेताओं के अनुसार पुलिस की उदासीनता के कारण बीकानेर में गुंडागर्दी खुलेआम हो रही है। पूर्व में भी रेलवे कॉलोनी स्थित डाकघर लूट के अपराधी का अभी तक पता नहीं चला है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पिछले 4 महीनों में 3 नया शहर थाना के थाना अधिकारी बदल दिए गए मगर अपराधों की रोकथाम अब तक नहीं हो सकी है।
उन्होंने कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण अपराधियों में कोई भय नहीं रह गया है। प्रदर्शन व घेराव में शहर भाजपा के मंत्री कौशल शर्मा, जस्सूसर मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा, लालगढ़ मंडल अध्यक्ष विनोद करोल, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय उपाध्याय, पार्षद प्रदीप उपाध्याय, सुधा आचार्य, रामदयाल पंचारिया, वीरेंद्र करल, माणक कुमावत,
पूर्व भाजयुमो जिला महामंत्री चंद्र मोहन जोशी, महामंत्री भारत भूषण भाखर, युवा नेता आसकरण ओझा, जितेंद्र गहलोत, गिरधारी सुथार, फारुख पठान, फारुख चौहान, एस सी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश सोलंकी, घनश्याम लोहिया आदि शामिल रहे।
रंगा बंधु अदबी उड़ान विशिष्ट साहित्यकार सम्मान से होंगे सम्मानित
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर के युवा साहित्यकार बंधुओं पुनीत रंगा व सुमित रंगा को वर्ष 2020 का अदबी उड़ान विशिष्ट साहित्यकार सम्मान प्रदान किया जाएगा।
उदयपुर के अदबी उड़ान के संस्थापक-सम्पादक खुर्शीद शेख खुर्शीद ने बताया कि अदबी उड़ान के 5वें राष्ट्रीय पुरस्कार एवं सम्मान 2020 हेतु चयनित साहित्यकारों के नामों की घोषणा कर दी गई है।
कोरोनाकाल के चलते यह सम्मान समारोह का आयोजन ऑनलाईन किया जाएगा। शेख ने बताया कि संस्था की ओर से दिया जाने वाला अदबी उड़ान विशिष्ट साहित्यकार सम्मान -2020 बीकानेर के पुनीत रंगा व सुमित रंगा के अलावा काम्पटी (महाराष्ट) के डॉ फिरोज हैदरी, बुलन्दशहर के डॉ. अनूप सिंह, जोधपुर की बसन्ती पंवार को भी प्रदान किया जाएगा।
युवा रंगा बंधु साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा के पौत्र व कवि-कथाकार कमल रंगा के पुत्र हैं। पुनीत रंगा की दो कृतियां मुगत आभै व लागी किण री नजर प्रकाशित हो चुकी हैं। वहीं सुमित रंगा की हिन्दी कविताओं की एक पुस्तक प्रकाशनाधीन है।
रंगा स्मृति खेल पत्रकारिता अवार्ड मनोज व्यास को
बीकानेर, (samacharseva.in)। ‘सखा संगम’ बीकानेर की ओर से इस वर्ष का खुशालचंद रंगा स्मृति खेल पत्रकारिता अवार्ड खेल लेखक मनोज व्यास को दिया जाएगा।
व्यास को यह सम्मान 7 जनवरी को जेएनवी स्थित जीजी-बाबूजी निकुंज में आयोजित समारोह के दौरान दिया जाएगा। व्यास वर्ष 2006 से पश्चिमी राजस्थान खेल लेखक संघ के अध्यक्ष भी हैं।
सखा संगम के अध्यक्ष एनडी रंगा ने बताया कि राजस्थान की पहली खेल पत्रिका ‘क्रीडांचल’ के सम्पादक तथा जिला क्रीड़ा परिषद के सचिव स्व. खुशाल चंद रंगा की स्मृति में प्रतिवर्ष यह अवार्ड अर्पित किया जाता है।
खाजूवाला विधायक के नेतृत्व में किसान दिल्ली रवाना
बीकानेर, (samacharseva.in)। खाजूवाला विधायक गोविंद राम मेघवाल के नेतृत्व में अनेक किसान मंगलवार को दिल्ली के लिये रवाना हुए। ये किसा दिल्ली में चल रहे तीन कृषि कानूनों के विरोध में धरने को समर्थन देने वहां पहुंचेंगे। खाजूवाला से लगभग 200 वाहनों में किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं।
विधायक गोविंद मेघवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी है तथा सरकार की हठधर्मिता के कारण देश का अन्नदाता इस भंंयकर सर्दी के मौसम में सड़कों पर बैठा है। उन्होंने कहा कि खाजूवाला से दिल्ली पहुंचने वाले किसानों की आगे की रणनीति दिल्ली में ही तय की जाएगी।
महापौर व उप महापौर का हुआ सम्मान
बीकानेर, (samacharseva.in)। कीकाणी व्यास ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को आयोजित समारोह में नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित व उप सभापति राजेन्द्र पंवार का सम्मान किया गया।
महापौर व उप महापौर ने इस अवसर पर जस्सूसर गेट बाहर स्थित चोपटा का जीर्णोद़धारकार्य का अवलोकन किया गया। समारोह में ट्रस्ट प्रवक्ता श्रीगोपाल व्यास काला महाराज, पार्षद श्रीमती सुधा आचार्य, श्याम व्यास, जेपी व्यास, राजा सेवग ने महापौर व उप महापौर को शॉल ओढ़ाकर व साफा भेंट कर स्वागत किया।
समारोह में लक्ष्मण व्यास जितेंद्र व्यास, सतीश व्यास, गणेश आचार्य आदि उपस्थित रहे।
सीएम के आश्वासन पर भी, दर्ज नहीं हुई एफआईआर
पोतों को पीटने वालों के खिलाफ दादा ने सीएम को भेजा ईमेल
बीकानेर, (samacharseva.in)। सीएम के आश्वासन पर भी, दर्ज नहीं हुई एफआईआर, अपने पोतों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कोटगेट थाने में एफआईआर कराने पहुंचे राजस्थान किसान फैडरेशन के शहर अध्यक्ष राजू पंडित की जब थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने सीधे सीएम हेल्पलाइन को फोन लगा दिया।
राजू पंडित का दावा है कि बाद में खुद सीएम गहलोत ने फोन के रिप्लाई में आश्वासन दिया कि मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी, जबकि राजू पंडित का अब कहना है कि सीएम के आश्वासन के बावजूद उनके दो पोतों के की पिटाई करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में कोटगेट थाना पुलिस आनाकानी कर रही है।
राजू पंडित ने इस संबंध में पूरी जानकारी दुबारा सीएम को मेल की है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बान्द्रा बास निवासी राजू पंडित ने बताया कि रविवार 3 जनवरी की रात को उनके पोते हर्ष पंडित व सुरेन्द्र पंडित की दिनेश जावा, इन्द्रजीत पंडित उर्फ ढालू, सूरज बारासा, आशिष जावा, दिनेश बारासा व भैया ने उनके पोतों के साथ घात लगाकर मारपीट की।
बाइक को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने बताया है कि वह खुद सोमवार 4 जनवरी को कोटगेट थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिये पेश हुए मगर थाना प्रभारी ने एफआईआर दर्ज नहीं की व अभद्र व्यवहार किया और उल्टे पोतों के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कर उनको गिरफ्तार करने के लिये दबिश दी है।
ईमेल में राजू पंडित ने दावा किया है कि उसने थानाधिकारी की कार्यप्रणाली के बारे में सोमवार 4 जनवरी को टेलीफोन पर सीएम को बताया था , इस दौरान सीएम गहलोत ने उसे कार्रवाई का आश्वासन भी दिया मगर कार्रवाई नहीं हुई।
प्रवासी पक्षियों की आपात स्थिति में चिकित्सा पर प्रशिक्षण प्रारंभ
बीकानेर, (samacharseva.in)। प्रवासी पक्षियों के स्वास्थ्य और संक्रामक बीमारियों की आपात स्थिति में चिकित्सा पर पशुचिकित्सा अधिकारियों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार से वेटरनरी विश्वविद्यालय में शुरू हो गया।
राजुवास के मानव संसाधन विकास निदेशालय और वन्य जीव प्रबंधन एवं स्वस्थ्य अध्ययन केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ऑनलाइन प्रशिक्षण में पशुपालन विभाग के 24 वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी भाग ले रहे हैं। वन्य जीव प्रबंधन एवं स्वास्थ्य अध्ययन केन्द्र, बीकानेर के प्रमुख अन्वेषक डॉ. साकार पालेचा ने बताया कि वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रमुख वैज्ञानिक और विशेषज्ञ 5 तकनीकी सत्रों में प्रवासी पक्षियों में स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों और आपात चिकित्सा पर प्रशिक्षण देंगे।
प्रशिक्षण के उदघाटन अवसर पर वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह, निदेशक मानव संसाधन प्रो. त्रिभुवन शर्मा, निदेशक अनुसंधान प्रो. हेमन्त दाधीच, स्रातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. संजीता शर्मा, निदेशक क्लिनिक्स प्रो. ए.पी. सिंह शामिल हुए।
पूरक परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रारम्भ
बीकानेर, (samacharseva.in)। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा पूरक परीक्षा 2020 के लिए 06 जनवरी से 15 जनवरी, 2021 तक ऑनलाईन आवेदन भरे जाएंगे। आॅनलाईन आवेदन के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा सम्बन्धित महाविद्यालयों को भी प्रेषित कर दिये गए है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. जे.एस. खीचड़ ने बताया कि पूरक परीक्षा (प्रायोगिक) 18 जनवरी से 25 जनवरी, 2021 तक आयोजित होगी। प्रायोगिक परीक्षा हेतु परीक्षार्थी को महाविद्यालय में उपस्थित नही होना है, बल्कि परीक्षार्थी द्वारा प्रस्तुत फाइल/रिकार्ड के आधार पर ही प्रायोगिक परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी।
पूरक परीक्षा (सैद्वाान्तिक) 27 जनवरी, 2021 से प्रारम्भ होगी जिसकी समय-सारिणी शीघ्र जारी की जा रही है।
नियम विरुद्ध राशि वसूलने पर ई मित्र केंद्र पर 5 हजार का जुर्माना
बीकानेर, (samacharseva.in)। ग्राम पंचायत जलालसर के ई-मित्र संचालक कानाराम जाट द्वारा नियम विरुद्ध शुल्क वसूलने पर ई मित्र केंद्र को 15 दिन के लिए निलंबित कर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
उपखंड अधिकारी बीकानेर ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की टीम द्वारा इस आधार केंद्र का औचक निरीक्षण 28 दिसम्बर को किया गया। निरीक्षण के दौरान आधार केंद्र संचालक कानाराम जाट द्वारा राशन कार्ड में आधार की सीडिंग हेतु 100 रुपए की राशि ली गई,जबकि यह सुविधा नियमानुसार नि:शुल्क दी जाती है।
साथ ही ई मित्र संचालक रजिस्टर्ड पते के अलावा अन्य स्थान पर ई-मित्र का संचालन करते हुए पाया गया। इस पर ई मित्र केंद्र को 15 दिन के लिए निलंबित करते हुए 5000 का जुर्माना लगाने के साथ-साथ पाबंद करने की कार्रवाई की गई।
कैंसर रोग पहचान, जांच व परामर्श शिविर आज
बीकानेर, (samacharseva.in)। जिला चिकित्सालय में बुधवार को कैंसर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा।
अधीक्षक डॉ सी एल सोनी ने बताया कि एनसीडी शिविर प्रभारी डॉ संजय खत्री व अन्य विशेष विशेषज्ञों द्वारा रोगियों की जांच की जायेगी व आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाया जायेगा। शिविर में डॉ जसविंदर गिल, डॉ हिमांशु दाधिच, डॉ. विजय लक्ष्मी व्यास, डॉ. इशीका वशिष्ठ व अन्य चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।
श्रीडूंगरगढ में दलित नाबालिगा से सामुहिक बलात्कार
बीकानेर, (samacharseva.in)।श्रीडूंगरगढ थाना पुलिस ने एक दलित नाबालिगा किशोरी का अपहरण कर उससे सामुहिक बलात्कार करने के आरोप में जैसलसर गांव के निवासी महेन्द्र जाट पुत्र पोकरराम व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पीडित नाबालिगा किशोरी की मां ने सोमवार को दोपहर बाद दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपी महेन्द्र व अन्य ने गांव जैसलसर में रविवार 3 जनवरी की रात को साढे ग्यारह बजे उसकी नाबालिगा पुत्री का अपहरण किया और उसकी पुत्री के साथ सामुहिक रूप से दुष्कर्म किया।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी, एससीएसटी व पोक्सो एकट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कर लिया गया है। मामले की जांच सीओ श्रीडूंगरगढ धर्माराम गिला कर रहे हैं।
Share this content: