बीकानेर समाचार 18 नवंबर 2021 गुरुवार
बीकानेर-जयपुर रोड पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने का आग्रह
स्कूली बच्चे के साथ हुई सड़क दुर्घटना पर जताया दुख
बीकानेर, (समाचारसेवा)। बीकानेर समाचार 18 नवंबर 2021 गुरुवार, बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी ने कलक्टर नमित मेहता को पत्र भेजकर बीकानेर जयपुर रोड पर अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था को जल्द से जल्द सुचारू करने की मांग की है।
पत्र में विधायक ने हाल ही में इस रोड पर स्कूली बच्चों के साथ हुई दुर्घटना को भयावह बताया। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण ऐसी दुर्घटनायें भविष्य में ना हो इसके लिये यातायात विभाग को जल्द से जल्द इस क्षेत्र की यातायात व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिये।
विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा कि बीकानेर जयपुर रोड पर केंद्रीय विद्यालय, सोफिया स्कूल, बीबीएस स्कूल, किशोरी देवी स्कूल आदि劯ࠀ में हजारों बच्चे पढते हैं। एक साथ स्कूलों की छुटटी होने के कारण अनेक वाहनों में सवार होकर घरों की ओर जाने वाले स्कूली बच्चों के वाहन सडक पर चल रहे अन्य भारी वाहनों तथा अन्य वाहनों की चपेट में आ जाते हैं। इससे बच्चों की जान खतरे में आ जाती है।
जब तक ये स्कूली बच्चे अपने घर नही पहुंचते माता पिता भी चिंताग्रस्त रहते है। स्कूल की छुट्टी के समय बच्चो में पहले घर जाने की होड़ लगती है। सैंकड़ो स्कूली वाहन भी सड़क पर खड़े रहते है। इसकी वजह से दुर्घटना हो जाती है।
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू नही होने की वजह से कुछ दिन पहले 9 वर्षीय बालक को जान से हाथ धोना पड़ा वो बहुत दुखद है। विधायक सिद्धि कुमारी ने बीकानेर-जयपुर मार्ग पर यातायात सुचारू करने के लिये कलेक्टर को कुछ सुझाव भी भेजे हैं।
उन्होंने बीकानेर-जयपुर रोड को 6 व 8 लेन का बनाने जिसमें एक लाइन में बच्चो के निकलने की व्यवस्था हो। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चो को निजी वाहन स्कूलस्नही लाने के लिए पाबंद किया जाये। जयपुर रोड की तीनों बडी स्कूलों की छुट्टी के समय मे 30-30 मिनट का अंतराल रखा जाये। स्कूल की छुटी के समय ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की जाये।
आम सड़क से अवैध कब्जा हटवाकर सड़क सुचारू करने की मांग
बीकानेर, (समाचारसेवा)। जस्सूसर गेट, कोठारी अस्पताल, प्रताप बस्ती व पंडित धर्म कांटे के पीछे के निवासियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की एक आम गली की सड़क पर हुए अवैध कब्जे को हटाने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में वैध मघाराम कॉलोनी निवासी मोहम्मद इसराईल, अनवर हुसैन, नवीन ठकराल, अस्त अली, मुकेश कुमार गौड़, शहजाद, साहिल, सुरेन्द्र सिंह, सरफराज शामिल रहे। इन लोगों ने बताया कि पंडित धर्म कांटे के कुछ लोगों ने इस गली की साठ पैसंठ फिट चौड़ी सड़क को लोहे मजबूत गाटर एंगल जालियां लगाकर बंद कर दिया है।
इससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में बाधा हुई है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर रास्ता खुलवाने के आदेश हो चुके हैं मगर नगर निगम प्रशासन ने पिछले दस महीने से मौके पर रास्ता अब तक नहीं खुलवाया है।
विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु निरन्तर सुधार जरूरी – प्रो. गर्ग
बीकानेर, (समाचारसेवा)। वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. गर्ग ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु निरन्तर सुधार जरूरी है।
प्रो. गर्ग बुधवार को विश्वविद्यालय के चार सम्बद्ध वेटरनरी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता एवं प्रबन्धकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. गर्ग ने कहा कि सम्बद्ध महाविद्यालय विश्वविद्यालय के महत्वपूर्ण पूरक अंग है। सभी महाविद्यालयों को गुणवत्तायुक्त शैक्षणिक वातावरण एवं विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु निरन्तर सुधार के प्रयास करने चाहिए।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति विश्वविद्यालय की साख का आधार है। बैठक में शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ-साथ विद्यार्थियों के शुल्क, प्रवेश, परीक्षाएं एवं अन्य प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में अपोलो कॉलेज ऑफ वेटरनरी मेडिसिन (जयपुर), अरावली वेटरनरी कॉलेज (सीकर), एम.बी. वेटरनरी कॉलेज (डूंगरपुर),
एम.जे.एफ. वेटरनरी कॉलेज (चोमू) के अधिष्ठाता एवं प्रबंधक शामिल रहे। समीक्षा बैठक में वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह, विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं वित्तनियन्त्रक डॉ. प्रताप सिंह पूनियां, परीक्षा नियन्त्रक प्रो. उर्मिला पानू एवं विशेषाधिकारी प्रो. राजेश कुमार धूडिया भी उपस्थित रहे।
चमत्कारी हनुमानजी मन्दिर परिसर में किया नोखा विधायक का स्वागत
बीकानेर, (समाचारसेवा)। गंगाशहर में नोखा रोड स्थित नव नवनिर्मित चमत्कारी हनुमानजी मन्दिर परिसर में आयोजित जलाधिवास समारोह के दौरान नोखा के विधायक बिहारलाल बिश्नोई का माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
मंदिर परिस्र में मूर्ति स्थापना व प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के छः दिवसीय कार्यक्रम पर नोखा विधायक ने कहा कि मंदिर का निर्माण सभी के समर्थन से संभव होता है। कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष श्रीराम चौधरी, कैलाश विश्नोई, आनद गोदारा, पार्षद भवर लाल सहूं, पूर्व पार्षद नंदराम गोदारा, सहीराम मण्डा, राजू मारू, नन्दू मारू,
राजा राम विश्नोई, बीरबल गोदारा, गुमानी राम गोदारा, वरिष्ठ पत्रकार भवानी जोशी, ओम प्रकाश जोशी, शिव शंकर जोशी, आचार्य मदन महाराज, बाला महाराज, पंडित राजेश पुरोहित, सत्य नारायण, जय श्रीकृष्ण व जगदीश चूरा उपस्थित रहे।
वोटर हेल्पलाइन ऐप की जानकारी दी
बीकानेर, (समाचारसेवा)। नव मतदाताओं के ऑनलाईन पंजीयन करवाने हेतु राजकीय डूँगर महाविद्यालय में गुरूवार को’’ वोटर हेल्पलाइन ऐप की जानकारी दी गई। इस सम्बंध में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को वोटर हैल्पलाईन एप्प के बारे में जानकारी देते हुए अधिकाधिक लोगों तक इसे पहुचाने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ. जी.पी. सिंह, जिला नोडल अधिकारी डॉ. मैना निर्वाण, महाविद्यालय की नोडल अधिकारी डॉ. नन्दिता सिघवी ने एप्प की उपयोगिता के विभिन्न आयानों पर प्रकाश डाला तथा सभी विद्यार्थियों को इस एप्प के अधिकाधिक डाउनलोड करने व इसके प्रचार-प्रसार हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में क्लब के सदस्य डॉ. महेन्द्र सिंह सोलंकी, डॉ. ललित कुमार वर्मा तथा वोटर मित्र मोहन लाल भी उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ. जी.पी. सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन साक्षरता क्लब की एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि महाविद्यालय के निर्वाचन साक्षरता क्लब द्वारा 26 नवम्बर को दोपहर 12 से 2 बजे तक रंगोली एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
राज्य सड़क सुरक्षा दिवस पर ट्रोमा सेंटर में होगा मुख्य कार्यक्रम
बीकानेर, (समाचारसेवा)। सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए 21 नवंबर राज्य सड़क सुरक्षा के दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिला प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जुगल माथुर ने बताया कि इसके तहत बीकानेर के पीबीएम अस्पताल स्थित ट्रोमा सेंटर में दोपहर 12 से 1 बजे तक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
माथुर ने बताया कि प्रति वर्ष नवंबर माह के तीसरे रविवार को विश्व भर में सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावित हुए लोगों की स्मृति में वर्ल्ड रिमेंबर्स डे मनाया जाता है। इसे राज्य सड़क सुरक्षा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
इस दिन सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती है इनमें आपातकाल चिकित्सा सेवाओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, घायल व्यक्तियों को ट्रॉमा सेंटर और जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाने के प्रति लोगों को संवेदनशील व जागरूक बनाने जैसे कार्यक्रम शामिल है।
भारतीय स्वाधीनता संग्राम में अनुवाद की भूमि का स्मरण” अंतरराष्ट्रीय वेबिनार 26 से
बीकानेर, (समाचारसेवा)। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के अंगे्रजी विभाग एवम् केन्द्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में “भारतीय स्वाधीनता संग्राम में अनुवाद की भूमि का स्मरण” विषय पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार 26 एवम् 27 नवम्बर को आयोजित होगी।
वेबिनार निदेशक एवम् अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. एस.के. अग्रवाल ने बताया कि इस ऑनलाईन संगोष्ठी में देश-विदेश के लगभग 200 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। संगोष्ठी का उद्घाटन सत्र 26 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे शुरू होगा – उद्घाटन सत्र् की ध्यक्षता महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह करेंगे।
संगोष्ठी का समापन सत्र 27 नवम्बर को अपरान्ह 1.00 बजे प्रारम्भ होगा। इसकी अध्यक्षता केन्द्रीय विश्वविद्यालय, हरियाणा के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार करेंगे। संगोष्ठी के मुख्यवक्ता प्रो. कपिल कपूर, उच्च अध्ययन संस्थान शिमला के अध्यक्ष एवम् पूर्व कुलाधिपति महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा होंगे। वेबिनार की संगठन सचिव एवम् सहायक आचार्य डॉ. सीमा शर्मा ने बताया कि वेबिनार में महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा के कुलपति प्रो. रजनीश शुक्ला,
वाईस चांसलर प्रो. हनुमान प्रसाद शुक्ला, रायसेन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीरजा अरूण गुप्ता, केन्द्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. एस.डी. शर्मा, कोटा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. पी.के. दशोरा के अतिरिक्त जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के अंग्रेजी एवम् विदेशी भाषा विभाग के अध्यक्ष प्रो. धनंन्जय सिंह,
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कला संकायाध्यक्ष प्रो. उम्मेद सिंह, प्रो. वाईस-चांसलर, प्रो. अन्नू शुक्ला, इलाहबाद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. सुशील कुमार शर्मा, गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. श्रवण कुमार शर्मा, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. दीपा माथुर, इसी विश्वविद्यालय की प्रो. सुनिता अग्रवाल, पूर्व अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. राजुल भार्गव,
राजस्थान विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष प्रो. एन. के. पाण्डेय, जय नारायण विश्वविद्यालय, जोधपुर की प्रो. कल्पना पुरोहित एवम् महिला विश्वविद्यालय खानपुर के प्रो. रवि भूषण इत्यादि विभिन्न सत्रों के व्याख्यानकर्ता होंगे।
एकमुश्त ऋण निपटारा योजना लागू
बीकानेर, (समाचारसेवा)। राजस्थान वित्त निगम की एनपीए खातों के निपटारे के लिए एकमुश्त ऋण निपटारा योजना 2021-22 के तहत समझौता राशि का भुगतान 90 दिनों में बिना ब्याज, 12 मासिक किस्तों में 10.50 प्रतिशत साधारण ब्याज और 31 मार्च 2022 तक जमा करवाने पर ब्याज में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा सकती है।
प्रबंधक सुरेश कुमार ने बताया कि इकाई की मूल संपत्तियों के विक्रय के बाद बकाया राशि के लिए ऋण खातों का निपटारा ऋण स्वीकृत अवधि के अनुसार शेष मूल राशि का 30, 60 प्रतिशत, 80 प्रतिशत और 90 प्रतिशत व अन्य राशि पर किया जा सकेगा।
प्रबंधक ने बताया कि परिवहन ऋण खातों को मूल राशि में से खातों में कुल जमा राशि कम कर शेष राशि व अन्य खर्च में एकमुश्त निपटारा किया जाएगा। यह योजना 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगी।
तीन दिन डॉ.अशोक होंगे पीबीएम अधीक्षक
बीकानेर, (समाचारसेवा)। पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ.परमेंद्र सिरोही 19 से 21 नवंबर तक अवकाश पर रहेंगे। डॉ. सिरोही के स्थान पर विभागाध्यक्ष सर्जरी, डॉ.अशोक कुमार अधीक्षक का कार्य करेंगे।
Share this content: