बीकानेर समाचार 17 नवंबर 2021 बुधवार

BIKANER NEWS 17 NOVEMBER 2021 WEDNESDAY
BIKANER NEWS 17 NOVEMBER 2021 WEDNESDAY

बीकानेर बनेगा बाल श्रम मुक्‍त जिला, उद्योग संघ में हुई चर्चा

बीकानेर 17 नवम्बर। बीकानेर समाचार 17 नवंबर 2021 बुधवार, बीकानेर जिले को बालश्रम मुक्‍त जिला बनाने के लिये बुधवार को बीकानेर जिला उद्योग संघ में बैठक आयोजित की गई।

BIKANER BANE BAL SHRAMIK MUKT ZILA

संघ के अध्‍यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया की अध्‍यक्षता में हुई इस बैठक में किशोर न्याय बोर्ड सदस्य अरविंद सिंह सेंगर ने बताया कि जिले को बालश्रम मुक्त बनाने के लिए कलक्टर द्वारा जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है।

उन्‍होंने बताया कि पूर्व में कमेटी द्वारा पूर्ण प्रयासों से बींछवाल औद्योगिक क्षेत्र को पूर्णतया बालश्रम मुक्त औद्योगिक क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। अब कमेटी द्वारा रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र को बालश्रम मुक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है।

अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र बाल श्रमिक मुक्त क्षेत्र है फिर भी टीम का सहयोग करते हुए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

बैठक में किशोर न्याय बोर्ड सदस्य किरण गौड़, बाल अधिकारिता विभाग के अरुण सिंह शेखावत, मानव तस्करी विभाग से सुमन जयपाल एवं चाइल्ड लाइन कोंसलर सरिता राठौड़ भी उपस्थित रहे।

रंगा परिवार की तीन पीढी को एक साथ मिलेगा शबनम साहित्य सम्मान

बीकानेर 17 नवम्बर। साहित्‍यकार लक्ष्‍मीनारायण रंगा तथा उनके पुत्र कवि-कथाकार कमल रंगा व पौत्र कहानीकार पूनीत रंगा को राष्ट्रीय स्तरीय शबनम साहित्य सम्मान 2021 प्रदान किया जावेगा।

LAXMINARAYAN JI RANGA, KAMAL JI RANGA, PUNEET RANGA
LAXMINARAYAN JI RANGA, KAMAL JI RANGA, PUNEET RANGA

रंगा परिवार की इन तीन पीढी के साहित्‍यकारों को यह सम्‍मान साहित्यिक-सामाजिक संस्था शबनम साहित्य परिषद् सोजत द्वारा “आपका सम्मान-आपके द्वार’’ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार 19 नवंबर को शाम 4:30 बजे सुदर्शन कला दीर्घा में प्रदान किया जाएगा।

यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष अब्दुल समद राही तथा कार्यक्रम संयोजक क़ासिम बीकानेरी ने दी। उन्‍होंने बताया कि समारोह की अध्यक्षता साहित्यकार शिवराज छंगाणी करेंगे।

विशिष्ट अतिथि डॉ. मदन सैनी होंगे। समारोह में सोजत से वीरेंद्र लखावत, रशीद ग़ौरी, सत्तूसिंह भाटी उपस्थित होंगे।

पीबीएम अस्पताल में 450 नग कपड़े भेंट किये

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  खत्री मोदी समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा बुधवार को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर एवं हल्दीराम मूलचंद अस्पताल में 450 नग कपड़ा अत्यावश्यक विविध उपयोग हेतु भेंट किया गया।

450 nos of clothes presented in PBM Hospital

समाजसेवी श्योदान सिंह, दिनेश मोदी, अशोक मोदी, निर्मला खत्री, प्रीतम मोदी, नारायण मोदी, डॉ. गोपीनाथ मोदी ने वस्त्र एवं  सेवाएं अर्पित की।

कार्यक्रम में पीबीएम ट्रॉमा सेंटर सीएमओ डॉ. एल. के. कपिल, हल्दीराम मूलचंद अस्पताल के डॉ. देवेंद्र अग्रवाल, नर्सिंग इंचार्ज निर्मला शामिल थे।

इन्दु बाला को प्राणीशास्त्र में पीएच.डी.

बीकानेर 17 नवम्बर। महाराजा गंगा सिंह विश्ववविद्यालय ने डूंगर कॉलेज के प्राणीशास्त्र विभाग की इन्दु बाला को पीएच.डी. उपाधि प्रदान की है।

INDU BALA

इन्दु बाला ने अपना शोध कार्य “चूहों की आंत्र पर विकिरण एवं मर्करी का प्रभाव एवं उसका मोरिंगा ओलिफेरा से बचाव” विषय पर प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र पुरोहित के निर्देशन में पूर्ण किया।

श्रीकोलायत मेला गुरुवार को, साधु-संत व श्रद्धालु पहुंचे कपिल मुनिधाम

बीकानेर 17 नवम्बर। श्रीकोलायत के कपिल सरोवर में कार्तिक पूर्णिमा का स्‍नान करने हजारों-हजार साधु-संत व श्रद्धालु पहुंचे श्रीकोलायत पहुंचे हैं। कपिल सरोवर में ढाई दिन का स्नान करने की तुलना गंगा स्नान के बराबर की जाती है।

SRI KOLAYAT

गुरुवार 19 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा को यहां मेला भरेगा। गुरुवार को भी साधु-संत व श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी रहेगा। श्रीकोलायत का मेला करीब नौ सौ साल से लगातार भरा जा रहा है। बुधवार सुबह से भक्तों का तांता लग गया था।  देशभर से आए साधु संतों के साथ ही पश्चिमी राजस्थान से बड़ी संख्या में लोग श्रीकोलायत पहुंच कर कपिल सरोवर में स्नान कर रहे हैं।

कोरोना काल के कारण पिछले साल श्रीकोलायत में कार्तिक पूर्णिमा का मेला भरा नहीं गया। मेले के चलते बुधवार को श्रीकोलायत के बाजारों में रौनक दिखी। बाजारों में अनेक दुकानें सज गई हैं। बाजार में पूजन सामग्री की भी अनेक दुकानें सजी हैं। बुधवार से कपिल सरोवर में ढाई दिन का स्नान शुरू हुआ। ढाई दिन से आशय है कि त्रयोदशी, कल चतुदर्शी फिर पूर्णिमा के तीन दिनों में आज दोपहर से स्नान होगा।

पहला स्नान दोपहर में होने के कारण इसे ढाई दिन का स्नान कहा जाता है। इस स्नान से पहले कपिल मुनि और दत्तात्रेय भगवान की मूर्ति के साथ कस्बे में परिक्रमा होगी और फिर सबसे पहले उनका कपिल सरोवर में स्नान होगा। फिर आम श्रद्धालु का स्नान शुरू होगा। बुधवार से ही श्रीकोलायत में मुख्‍य धूणा भी चेतन कर दिया गया है।

इसके साथ ही कई अन्‍य धूणे भी चेतन हुए। इन धूणों पर सरोवर के किनारे से लाई गई लकड़ी जलाकर तथा धूणे के आसपास घेरा बनाकर बैठे लोग स्‍थानीय सहित देश विदेश की प्रमुख बातों पर चर्चा करना शुरू कर चुके हैं।

बज्जू प्रधान पप्पू देवी ने आबादी हेतु 5 खातेदारी सनद प्रदान की

बीकानेर,17 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को पंचायत समिति बज्जू की ग्राम पंचायत बीकमपुर में आयोजित शिविर में बज्जू प्रधान श्रीमती पप्पू देवी  ने राजस्व विभाग की ओर से आबादी हेतु 5 खातेदारी सनद प्रदान की।

BAJJU

शिविर प्रभारी एवं एसडीएम बज्जू  हरिसिंह शेखावत, अतिरिक्त विकास अधिकारी अमर सिंह बीका ने बताया कि शिविर में  40 खाता दुरुस्ती की गई, 120 नामांतरण दर्ज किए गए, आपसी सहमति से 5 खाता विभाजन किए जाकर 14 किसानों को लाभान्वित किया गया। विभिन्न प्रकार के 150 प्रमाण पत्र जारी किए गए। उन्होंने बताया कि 05 आवासीय पट्टे सुपुर्द किए गए।

कार्यालय ग्राम पंचायत भवन बीकमपुर , ग्राम सेवा सहकारी समिति, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चैनपुरा, आंगनवाड़ी केंद्र भवन चैनपुरा, सामुदायिक भवन चैनपुरा, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 5 आवास स्वीकृत किए गए थे उनकी प्रथम किस्त 15000-15000 की राशि जारी की गई, 10 पेंशन पीपीओ जारी किए गए।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पालनहार योजना के अंतर्गत 3 परिवारों को लाभान्वित किया गया जिसके तहत कमला पत्नी माधुराम हैं जो आर्थिक रूप से बहुत खराब स्थिति है उन्हें ₹1000 प्रतिमाह दिए जाएंगे, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के तहत प्रथम डोज 15 व  सेकंड डोज 35 लगाई गई।

शिविर में जिला परिषद सदस्य मोहनदान उज्जवल, पंचायत समिति सदस्य शान्तिलाल पुरोहित, ओम प्रकाश खीचड, पूर्व प्रधान गणपत राम बिश्नोई, बीकमपुर सरपंच संग्राम सिंह, पूर्व सरपंच बीकमपुर रघुवीर सिंह भाटी, उपसरपंच बीकमपुर गुमान सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

प्रशासन शहरों के संग 

जय गणेश विहार में आयोजित शिविर में बांटे 62 पट्टे

बीकानेर, 17 नवंबर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बुधवार को नगर विकास न्यास द्वारा जय गणेश विहार में शिविर आयोजित किया गया। न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बुधवार को आयोजित शिविर में 62 पट्टों का वितरण किया गया।

इसके अतिरिक्त भवन निर्माण स्वीकृति के पांच, नामांतरणकरण के 30, पट्टा नवीनीकरण के 2 तथा लीज राशि जमा करवाने से संबंधित 16 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उन्होंने बताया कि न्यास द्वारा अभियान के तहत अब तक 1397 पट्टों का वितरण किया जा चुका है।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रमुख शासन सचिव तथा जिला प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता ने जय गणेश विहार में आयोजित शिविर का अवलोकन भी किया। उन्होंने सभी स्टातल्से का अवलोकन किया तथा न्यास की विभिन्न शाखाओं द्वारा अब तक निस्तारित एवं लंबित पत्रावलियों की जानकारी ली।

इस दौरान नगर विकास न्यास के सहायक सचिव अशोक अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता, एसीपी गौरव शर्मा, विधि अधिकारी मनमोहन आचार्य आदि मौजूद रहे।

गुसाईसर में आयोजित शिविर में बांटे 52 पट्टे

बीकानेर, 17 नवंबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को गुसाईसर में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 52 पट्टे वितरित किए गए। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रमुख शासन सचिव तथा जिला प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता ने बुधवार को का औचक निरीक्षण किया।

प्रभारी सचिव ने शिविर में हैल्प डेस्क का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को राहत सामग्री एवं योजनाओं की स्वीकृति के आदेश प्रदान किए। इस दौरान बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा, एडीएम प्रशासन बलदेव राम धोजक, उपखंड अधिकारी अशोक कुमार विश्नोई, तहसीलदार कालूराम, विकास अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा, एसीपी गौरव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उपखंड अधिकारी ने बताया कि शिविर में 52 पट्टे वितरित किए गए।

प्रधानमंत्री आवास योजना की 12 स्वीकृतियां जारी की गई। खाता विभाजन के 20 प्रकरण निस्तारित हुए। पांच ट्राई साइकिलें वितरित की गई। पालनहार के तहत 10 नए नामांकन हुए। पांच किसानों को स्प्रेयर मशीन दी गई। पांच नए विद्युत कनेक्शन जारी किए गए तथा 55 मीटर बदले गए। आबादी विस्तार का एक प्रस्ताव प्राप्त हुआ।

बीकानेर में होगा जीआरआईएसएएएस-2021 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

बीकानेर,17 नवम्बर। “ग्लोबल रिसर्च इनिशिएटिव फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर एंड अलाईड साइनसेस”- (जीआरआईएसएएएस-2021) का छठा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 13-15 दिसंबर तक बीकानेर में होगा।

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर की ओर से आयोजित इस सम्‍मेलन में देश विदेश के वैज्ञानिक शामिल होंगे। कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो.आर.पी. सिंह ने बताया की यह सम्मेलन विश्वविद्यालय में हाइब्रिड मोड पर 13-15 दिसंबर तक आस्था फाउंडेशन मेरठ द्वारा सीएसएयूएटी कानपुर एसएसडीएटी मेरठ बीएयू, रांची, आईजीकेवी, रायपुर, यूएएचएस, शिवमोग्गा कर्नाटक के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

इस संबंध में बुधवार को विवि परिसर में हुई बैठक में आस्था फाउंडेशन के डॉ. एस. पी. सिंह, डॉ. पी. बी. सिंह एवं विश्वविद्यालय के समस्त डीन डायरेक्टर्स, ओसड़ी इंजी. विपिन लदढ़ा, ने भाग लिया।

कुलपति ने बताया कि जीआरआईएसएएएस-2021, वैज्ञानिकों, उत्पादकों, उत्पाद निर्माताओं, छात्रों और मार्केटिंग के लोगों के लिए बुनियादी अध्ययनों, तकनीकों और विविध अनुभवों को अपनाने के लिए एक बहु-विषयक अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा।

गुरुवार को शहर में सुबह साढे तीन घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

बीकानेर, 17 नवम्बर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गुरूवार को सुबह 06.30 बजे से सुबह 10.00 बजे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

सहायक अभियंता एचटीएम बी.के.ई.एस.एल. के अनुसार चौधरी कॉलोनी, महादेव टाईल्स, रोड न. 5, विश्वकर्मा कॉलोनी, हंसा गेस्ट हाउस वाली गली, सुदर्शना नगर, गांधी कॉलोनी, वल्लभ गार्डन, सांई बाबा मंदिर, करणी इण्डस्ट्रीयल एरिया, कानासर गांव, बीकाजी इण्डस्ट्रीज, रंगोली फेक्ट्री,

आरसीडीएफ फेक्ट्री, काजरी सरकारी अस्पताल, एमपी कॉलोनी सेक्टर 9 से 17, उन मण्डी, पूगल रोड ब्रिज,भीमनगर, रामपुरा बाईपास, रंगोाली फेक्ट्री, काजरी फॉर्महाउस, लालगढ स्टेशन, छत्ता फेक्ट्री,रामपुरा गली न. (1-20), कबीर आश्रम, सर्वोदय बस्ती, ओडों का मौहल्ला, रेल्वे वर्क शॉप, गली न. 23, एमपी कॉलोनी सेक्टर1,2,3,4,5,6,7,8, सोनगिरी कुंआ, पारीक चौक, डागा चौक,

पाबूबारी के अंदर, सेटेलाईट हास्पिटल,जस्सूसरगेट के अंदर व बाहर, सीताराम गेट के बाहर, विश्व कर्मा गेट के बाहर, देवी सिंह भाटी चौराहा, नैनों का मौहल्ला, चूनाभट्टा, कालू मोदी बाडे के पास, प्रताप बस्ती के पास, कब्रिस्तान, चौखंटी पुलिया, सुभाष रोड, मघाराम कॉलोनी, चैननाथ धुना, कोठारी हास्पिटल के पास, रांकावत भवन, पूगल बस स्टैण्ड, पंडित धर्मकांटा, प्रताप बस्ती,

ट्यूबवैल न. 5,पारीक चौक, कसाईयों की बारी, बिन्नाणी चौक, सोनगिरी कुंआं, दाउजी मंदिर रोड, चूनगरों का मौहल्ला, जोशीवाडा, दो पीर, डागा चौक, डूडी सिपाहीयों का मौहल्ला, भाटियों का चौक, आसानियों का चौक, तेलीवाडा, चुनगरों का मौहल्ला,  रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरों का कुंआं,

सोनगिरी कुंआ, जगमन कुंआ, रामामोदी, प्रतापमाल के पीछे, कसाईबारी, मिटमार्केट आदि में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जिला स्तरीय डिजिटल रिपोजिटरी के लिए कमेटी गठित

बीकानेर,17 नवंबर। स्वतंत्रता के 75वें वर्ष पर जिला स्तरीय आयोजनों, कहानियों, लोकगीतों, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों पर आधारित जिलास्तरीय डिजिटल रिपोजिटरी तैयार की जाएगी।

कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि जिला स्तरीय डिजिटल रिपोजिटरी तैयार करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा इसके अध्यक्ष होंगे। जिला साक्षरता समिति परियोजना अधिकारी के राजेंद्र जोशी को सदस्य सचिव के रूप में शामिल किया गया है।

कोविड-19 से मृत छह व्यक्तियों के परिवारों को की अनुग्रह राशि स्वीकृत

बीकानेर, 17 नवंबर। गृह मंत्रालय (आपदा प्रबंधन) के निर्देशों की अनुपालना में कोविड-19 वायरस के कारण 6 मृत व्यक्तियों के परिवारों को एसडीआरएफ नॉर्मस के तहत तीन लाख रुपये की अनुग्रह सहायता स्वीकृत कर भुगतान की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि कोविड-19 के कारण प्रत्येक मृत व्यक्ति के परिवार को पचास-पचास हजार रुपये के हिसाब से भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है।

विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति की बैठक आज

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक 18 नवम्बर को सांय 4 बजे जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।

यह जानकारी समिति की सदस्य सचिव एवं जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबन्धक मंजू नैण गोदारा ने दी I

अपराध / दुर्घटना समाचार 

अज्ञात ने क्रेडिट कार्ड से उड़ाये 74 हजार 900 रुपये

बीकानेर, (समाचारसेवा)। बीछवाल थाना क्षेत्र में ई-32 करणीनगर बीकानेर इलाके से एक अज्ञात व्‍यक्ति ने क्षेत्र निवासी मुकेश कडवासरा के क्रेडिट कार्ड से 74 हजार 900 रुपये उड़ा लिये।

हनुमानगढ में रावतसर इलाके में वार्ड 21 के मरुधरा ग्रामीण बैंक के पास के निवासी 31 वर्षीय परिवादी मुकेश कडवासरा पुत्र साहबराम जाट ने बुधवार दोपहर बाद पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार 16 नवंबर की शाम लगभग साढे पांच बजे किसी अज्ञात व्‍यक्ति ने धोखे से उसके क्रेडिट कार्ड से 74 हजार 900 रुपये उड़ा लिये।

थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व आईटी एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

रानी बाजार में लूट, सवा दो लाख रुपये व स्‍कूटी छीन ले गए लुटेरे

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  कोटगेट थाना क्षेत्र के रानीबाजार इलाके में एक मार्बल शोरूम के मालिक से लगभग 2.25 लाख रुपये तथा एक स्‍कूटी वाहन की लूट के मामले में पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बीकानेर में सार्दुल कॉलोनी निवासी 69 वर्षीय अशोक कुमार शर्मा पुत्र अक्षयचन्‍द्र शर्मा ने मंगलवार की रात लगभग 12 बजे दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि मंगलवार की देर शाम लगभग साढे सात बजे वह मार्बल का अपना शोरूम बंद कर अपनी स्‍कूटी से घर के लिये रवाना हुआ था।

उसने बताया कि रास्‍ते में मोटर साइकिल पर सवार होकर आये तीन अज्ञात जनों ने लोहे के सरिये से उस पर वार किया। परिवादी ने बताया कि सरिये के वार से उसके हाथ में चोट लगी और वह सडक पर गिर गया।

परिवादी के अनुसार अज्ञात बदमाश उसकी स्‍कूटी लेकर भाग गए। स्‍कूटी के बैग में लगभग सवा दो लाख रुपये, आईसीआईसीआई बैंक के चैक, एसबीआई की पास बुक व अन्‍य जरूरी कागजात थे। थानाधिकारी ने बताया कि अज्ञात लुटैरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 394 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच एएसआई ताराचंद को सौंपी है।

संपत्ति हड़पने के लिये पिता को कुएं में फैंकने का प्रयास

बीकानेर, (समाचारसेवा)। संपत्ति हड़पने के लिये पिता को कुएं में फैंकने का प्रयास, श्रीडूंगरगढ थाना पुलिस ने संपत्ति पाने के लिये अपने पिता को ही कुएं में फैंकने तथा पिता से मारपीट करने व पिता के रुपये वापस नहीं लौटाने के आरोप में चार पुत्रों सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गांव लिखमादेसर निवासी मेघनाथ सिद्ध ने मंगलवार देर शाम दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि उसके पुत्रों ने षडयंत्रपूर्वक उसकी संपत्ति हड़पने के लिये इस वर्ष 3 सितंबर की शाम 6 बजे मारपीट की गालियां निकाली तथा ओपन वैल कुआं में फैंकने का प्रयास किया।

परिवादी के अनुसार आरोपी पुत्र उसका दिया हुआ रुपया भी वापस नहीं लौटा रहे हैं। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 504,382, 406, 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच एएसआई रामनिवास को सौंपी गई है।