बीकानेर समाचार 14 नवंबर 2021 रविवार
बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ जारी रहेगी कांग्रेस की जंग-यशपाल
बीकानेर, (समाचारसेवा)। बीकानेर समाचार 14 नवंबर 2021 रविवार, केंद्र की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को पैदल मार्च किया गया। यह पैदल मार्च जसुस्सर गेट स्थित स्वतंत्रता सेनानी मूलचंद पारीक की प्रतिमा स्थल से रवाना होकर गजनेर रोड स्थित जवाहर पार्क पहुंचा।
यहां कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ताओं ने पंडित नेहरू की मूर्ति पर पुष्पहार अर्पित किए। जस्सूसर गेट से शुरू हुए पैदल मार्च में डीजे पर देशभक्ति के गीत बज रहे थे। हाथों में तख्तियां थामे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी की।
युवा कांग्रेसी अभिषेक पवार, दीपक तंवर, विकास माकड़, रविकांत बाल्मीकि, शशिराज गोयल, दीपक कच्छावा, हितेश भाटी ने देशभक्ति के गीत पेश किए। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 14 से 29 नवम्बर तक केन्द्र सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए उसके विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन और जनजागरण के आह्वाहन पर आयोजित इस पैदल मार्च का समापन जवाहर पार्क में हुआ।
जवाहर पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार जनविरोधी नीतियों के जरिये आम आदमी को कुचलने में लगी है लेकिन कांग्रेस पार्टी इस देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बरकार रखने और आमजन के हितों की रक्षा करने के लिए केंद्र से हर मोर्चे पर लोहा लेगी।
उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार अपने जनविरोधी कार्यो को खत्म नही करती कांग्रेस पार्टी देश भर में उसके खिलाफ आंदोलन के माध्यम से जनता को जाग्रत करती रहेगी। गहलोत ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार आमजन के रोजमर्रा के काम आने वाली वस्तुओं के दाम भी नियंत्रित नही कर पा रही है। बेरोजगारी का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।
रसोई गैस के दामो को बढ़ाकर दुगुना कर दिया गया है। पैदल मार्च में शहर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल कल्ला, अब्दुल मजीद खोखर, श्रीलाल व्यास, मासूक अहमद, हारून राठौड़, पूर्व जिला अध्यक्ष् लक्ष्मण कड़वासरा, प्रवक्ता नितिन वत्सस, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, आनंद सिंह सोढा, रमजान अली कच्छावा, पार्षद अभिषेक गहलोत, पार्षद यूनिस अली,
पार्षद मनोज विश्नोई, पार्षद परमानंद गहलोत,पार्षद मनोज किराडू,पार्षद शिवशंकर बिस्सा, पार्षद सहजाद खान वरिष्ठ कांग्रेसी गुलाम मुस्तफा, नरसिंहदास व्यास, विजकुमार व्यास, विष्णुदत्त छंगाणी, किसनलाल इनखिया,उपाध्यक्ष दिलीप बांठिया, महासचिव ललित तेजस्वी,सुभाष स्वामी, हरिशंकर नायक,ताहिर हसन कादरी, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव उमा सुथार, मुमताज़ बानो, महिला जिला अध्यक्ष सुनीता गौड़, सुषमा बारूपाल, मनोज चौधरी,शिव गहलोत पाबूराम नायक, देवेंद्र बिस्सा,
एजाज पठान,यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव सुखदेव नाथ ऐनुल अहमद कादरी, कामगार अध्यक्ष् जाकिर नागौरी, नित्यानंद पारीक, सुरेंद्र व्यास, रमेश कुमार अग्रवाल,डॉ मिर्जा हैदर बेग,एंन डी कादरी, महिला नेत्री मंजू देवी गोस्वामी,आशा देवी स्वामी, अर्चना नागल, मुमताज़ शेख, सीता देवी, पटु प्रेमरतन जोशी शामिल रहे। नवरत्न व्यास, अनिल शर्मा,
शांतिलाल सेठिया, बलराम नायक, जितेंद बिस्सा, सीताराम कच्छावा,जाकिर पठान, अमरीक सिंह,राजू पंडित, आरिफ भट्टो, मुनीर कुरेशी सहित कांग्रेसजन ने पंडित नेहरु की मूर्ति पर पुष्पहार अर्पित किए।
पं. नेहरू की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित
बीकानेर, (समाचारसेवा)। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती (बाल दिवस) के अवसर पर रविवार को सरकारी कार्यालयों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुआ।
एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा ने पं. जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि पं. नेहरू ने स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में देश को विशिष्ठ पहचान दिलाई। उन्हें बच्चे बहुत प्रिय थे। उनके आदर्श आज के दौर में सर्वाधिक प्रासंगिक हैं।
इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ पं. नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और बच्चों को गुब्बारे भेंट किए। इस दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय के संजय पुरोहित, नवल सिंह, जगदीश पुरोहित, महावीर स्वामी, सुशील मोदी, मोहम्मद गफ्फार, हितेश श्रीमाली आदि मौजूद रहे।
एसकेआरयू: जनजातीय क्षेत्र के 50 किसानों को बैटरी चालित स्प्रेअर का वितरण
बीकानेर, (समाचारसेवा)। अखिल भारतीय समन्वित बाजरा अनुसंधान परियोजना, कृषि अनुसंधान केंद्र स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के तत्वावधान में जनजातीय उपयोजना के अंतर्गत उदयपुर के झाड़ोल फ़्लासिया पंचायत समिति के तुर्गढ़ गाँव में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं आदान वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में जनजातीय क्षेत्र के 80 किसानों ने भाग लिया। डॉ पी.एस. शेखावत, निदेशक अनुसंधान ने बाजरा उत्पादन की उन्नत तकनीकों की जानकारी एवं सह आचार्य डॉ आर. एस. राठौड़ ने कंद वर्गीय सब्जियों के उत्पादन की जानकारी प्रदान की। डॉ पीसी गुप्ता अतिरिक्त निदेशक अनुसंधान ने बाजरा की उन्नत क़िस्मों की जानकारी के साथ साथ उन्नत बीज उत्पादन की जानकारी प्रदान की।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षण टीम ने जनजातीय क्षेत्र के 50 किसानों को बैटरी चालित स्प्रेअर का वितरण किया गया।
हस्ताक्षर अभियान से की बाल अधिकार सप्ताह की शुरूआत
मेहता ने की हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत
बीकानेर, (समाचारसेवा)। जिला स्तरीय बाल अधिकार सप्ताह कार्यक्रमों की शुरुआत हस्ताक्षर अभियान के साथ की गई। आईटी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर नमित मेहता ने बाल तस्करी, बाल यौन शोषण, बाल श्रम और बाल विवाह रोकने का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि यह सभी सामाजिक बुराइयां समाज विकास अवरुद्ध करती है। इस पर प्रभावी अंकुश लगे, यह हमारा सामूहिक दायित्व है। बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक कविता स्वामी ने बताया कि रविवार को बालिका गृह और किशोर गृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
समता नगर की झुग्गी झोपड़ियों में ओपन हाउस का आयोजन करते हुए बाल अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि सोमवार को स्कूली विद्यार्थियों की वाद विवाद प्रतियोगिता, आवासित बच्चों की ड्राइंग और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
इन बच्चों को प्रेरणादायक फिल्में भी दिखाई जाएंगी। इससे पूर्व स्थानीय अधिकारी जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी आईटी सेंटर से वीडियो कांफ्रेंस द्वारा जयपुर में हुए राज्य स्तरीय बाल अधिकार सप्ताह में भागीदार बने। इसमें बाल कल्याण समिति सदस्य सरोज जैन, एडवोकेट जुगल किशोर व्यास, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य अरविंद सिंह सेंगर, चाइल्ड हेल्प लाइन के चेनाराम ने भागीदारी निभाई।
मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर शुरू
पलाना शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण, विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी सेवाएं
बीकानेर, (समाचारसेवा)। मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों का शुभारंभ रविवार को हुआ। पहले दिन ग्राम पंचायत पलाना में शिविर आयोजित हुआ। इसमें फिजिशियन, गायनेकोलॉजिस्ट, शिशु रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ व आयुष चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी।
शिविर में रक्त व अन्य लैब जांच सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई। सीएमएचओ डॉ. ओमप्रकाश चाहर ने बताया कि शिविर में नॉन कम्यूनिकेबल डिजीज, टीबी, सिलिकोसिस, एचआईवी व कुष्ठ रोग से संबंधित स्क्रीनिंग की गई। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत जिला अस्पताल स्तर की दवाइयां कैंप में निशुल्क उपलब्ध करवाई गई।
गायनेकोलॉजिस्ट द्वारा गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच की गई, तो बच्चों के टीकाकरण व कोविड वैक्सीनेशन भी किया गया। आईईसी स्टॉल लगाकर आमजन को सेवाओं व योजनाओं की जानकारी दी गई और विशेष रूप से बनाया गया सेल्फी प्वाइंट भी आकर्षण का केंद्र रहा।
शिविर के दौरान टेलीमेडिसिन के ई-संजीवनी ऐप के माध्यम से नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी जैसे सुपर स्पेशलिटी स्पेशलिस्ट चिकित्सकों से भी सीधे परामर्श की सेवा प्रदान की गई। वहीं बाल दिवस के दिन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों की स्क्रीनिंग हुई।
इससे पूर्व उपखंड अधिकारी अशोक कुमार, सीएमएचओ डॉ ओम प्रकाश चाहर, आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डॉ बी एल मीणा तथा सरपंच भागचंद सोलंकी ने शिविर का उद्घाटन किया।
इस दौरान ब्लॉक सीएमओ डॉ रमेश गुप्ता, जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ऋषि कल्ला, संस्थान प्रभारी डॉ मनोज चौहान सहित नर्सिंग पैरामेडिकल स्टाफ, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य मित्र व ग्रामीण मौजूद रहे।
सोमवार को लगेंगे छह शिविर
सीएमएचओ डॉ. ओपी चाहर ने बताया कि सोमवार को ग्राम पंचायत रुणिया बड़ा बास, चांडासर, कांकरवाला, दुलचासर, बेरियावाली व बेरासर में चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।
कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी लगा कर उनके आवागमन की स्थाई व्यवस्था कर दी गई है। अभियान के दौरान सभी 367 ग्राम पंचायतों पर शिविर तथा तहसील मुख्यालयों पर 18 मेगा शिविर आगामी 31 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे।
बीकानेर में हुआ भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी का स्वागत
बीकानेर, (समाचारसेवा)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व काबीना मंत्री अरुण चतुर्वेदी का रविवार को बीकानेर में भाजपा नेता-कार्यकर्ताओं ने सम्मान किया। चतुर्वेदी दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को बीकानेर पहुंचे हैं।
रविवार को चतुर्वेदी भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत के विजय विहार स्थित घर करणी अम्बे विला पहुंचे। वहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका साफा पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। सुरेंद्र सिंह शेखावत ने रीट परीक्षा में हुई धांधली और बेरोजगार नौजवानों के साथ हुए अन्याय के तथ्यों से चतुर्वेदी को अवगत करवाया।
डॉ. नंदलाल सिंह शेखावत ने स्वामी अड़गड़ानन्द कृत “यथार्थ-गीता” की प्रति भेंट की। डॉ अशोक कुमार भाटी, रफीक भाई गीगासर, मोहनलाल पिलानिया, जयकिशन रामावत, एडवोकेट राजेन्द्र नायक, सुनीत तंवर, चन्द्र सिंह सिसोदिया ने चतुर्वेदी का स्वागत किया।
विप्र फाउंडेशन बीकानेर देहात जिला कार्यकारिणी घोषित
बीकानेर, (समाचारसेवा)। ब्राह्मण समाज के संगठन विप्र फाउंडेशन जोन-1 बी राजस्थान प्रदेश के बीकानेर देहात जिला कार्यकारणी का विस्तार किया गया है।
देहात जिलाध्यक्ष शिवरतन शर्मा अर्जुनसर ने बताया कि कार्यकारिणी में जिला महामंत्री संगठन बिरजू उपाध्याय प्यारे मेघासर, दो जिला महामंत्री जगदीश खंडेलवाल कालु, कोजुराम सारस्वत राजेरां, पांच जिला उपाध्यक्ष सूरजमल उपाध्याय नोखा, डॉ. दिलीप शर्मा बज्जू, जगदीश पारीक पुनरासर, डॉ. विरेन्द्र नारायण पुरोहित श्रीकोलायत, विमला उपाध्याय कोलासर, जिला कोषाध्यक्ष बलदेव राज ओझईया सहजरासर, पांच जिला सचिव गौरीशंकर गौड़ 465 आरडी,
राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित तोलियासर, एडवोकेट अशोक सारस्वत खारड़ा, श्याम सुंदर पारीक नापासर, बजरंगलाल शर्मा नोखा, जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मीनारायण उपाध्याय देशनोक, जिला प्रवक्ता प्रवक्ता मुकेश रंगा महाजन, जिला सांस्कृतिक प्रभारी श्रवण सारस्वत मोमासर सहित 14 कार्यकारिणी सदस्य रामनिवास ओझा नोखा, ओमप्रकाश तिवाड़ी नोखा,
बजरंगलाल पारीक नोखा, श्यामसुंदर पंचारिया श्रीकोलायत, जयकिशन उपाध्याय लाखुसर, ओम आजाद लूनकरनसर, दीनदयाल सारस्वत बींझासर , संपत जोशी बीकानेर, भंवरलाल सारस्वत बामनवाली, विकास पंचारिया बज्जू, शिव भगवान शर्मा दियातरा, राहुल पारीक महाजन, तथा ओमप्रकाश सारस्वत राजेरां का मनोनयन किया गया है।
एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय में कार्यशाला आयोजित
बीकानेर, (समाचारसेवा)। एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय में जिला एनसीडी इकाई एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को विश्व मधुमेह दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि डॉ. चम्पालाल सोनी ने इस पर मधुमेह रोग के बढ़ते रोगी का कारण, बचाव, दिनचर्या और नियंत्रण विषय पर व्याख्यान दिया। शिविर के दौरान 125 रोगियों की स्क्रीनिंग की गई।
अपराध / दुर्घटना समाचार
गांव के बीच चल रहे जलते ट्रेलर ने उडाई ग्रामीणों की नींद
बीकानेर, (समाचारसेवा)। छतरगढ थाना क्षेत्र में शनिवार की रात को नहर के पास से सत्तासर की ओर आते एक चारे से भरे ट्रेलर के 11 हजार केवी की हाई टेंशन लाइन के छूने से ट्रेल में आग लग गई।
ट्रेलर को ट्रेलर मालिक का ही नाबालिब पुत्र चला रहा था। आग लगने के बावजूद नाबालिग ने ट्रक रोका नहीं। गांव में लोगों ने जब जलते हुए ट्रक को सडक से गुजरते देखा तो डर गए। लगभग दो घंटे तक लोग परेशान रहे। इस दौरान नाबालिग ट्रेलर को गांव के बीच में छोड़ गया।
ग्रामीणों ने ट्रेलर पर पानी फैंक कर आग पर काबू पाया। छत्तरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि ट्रेलर बीकानेर के गांव जांगलू के निवासी हरीराम बिश्नोई का है।
मामले की जांच की जा रही है। थाना अधिकारी ने बताया कि ट्रेलर चालक नाबालिग रास्ते खंभे और ट्रांसफॅार्मर को गिराता हुआ गांव पहुंचा। लगभग 3 से 4 खंबे और 2 ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रेलर में आगे के हिस्से में आग लगी थी।
Share this content: