×

बीकानेर का कारोना वायरस से रहा 36 का आंकडा

Bikaner se corona ko mili kick

सोमवार शाम को जारी रिपोर्ट में 133 और कोरोना संदिग्‍ध की रिपोर्ट आई नेगेटिव 

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर का कोरोना वायरस से 36 का आंकडा है। यहां कोरोना की दाल गलने वाली नहीं है। बीकानेर में कोरोना ने चुपके से प्रवेश किया था पर अब उसे यहां से धक्‍के मार कर निकाल दिया गया है।

यहां कोरोना पॉजिटिव के कुल 37 मामले सामने आए थे। इनमें से एक महिला की मृत्यु के बाद आई रिपोर्ट में पता चला कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं। शेष सभी 36 कोरोना पॉजिटिव बीकानेर के विशेषज्ञ व होनहार चिकित्‍सकों की देखरेख में स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। ये 36 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गये हैं। सोमवार शाम को जारी रिपोर्ट में 133 और कोरोना संदिग्‍ध के रूप में रखे गए लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। बीकानेर स्थापना दिवस बीकानेर वासियों के लिए कोरोनावायरस के संक्रमण से मुक्त होने का एक बड़ा तोहफा लेकर आया।

collector-kumarpal-gautam बीकानेर का कारोना वायरस से रहा 36 का आंकडा

रविवार को आई जांच रिपोर्ट में बीकानेर में बचे हुए दो पोजीटिव की रिपोर्ट भी नेगेटिव हो गई। इसके साथ ही बीकानेर में अब एक भी व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं रहा है और बीकानेर पूरी तरह कोरोना फ्री हो गया है। जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर आई यह खुशी हम सबके लिए बहुत मायने रखती है। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में यहां के आम लोगों की बहुत बड़ी भूमिका रही है, और आगे भी आमजन के सहयोग से बीकानेर को कोरोना संक्रमण से पूरी तरह बचा कर रखने में सफल होंगे।

वहीं अब कोरोना संक्रमितों से मुक्त हुए बीकानेर में प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से नई रणनीति पर मंथन पर शुरू कर दिया है। इसके लिये बाहर से आने वालों व्यक्तियों पर फोकस रखने की विशेष रणनीति बनाई गई है। बाहर का कोई भी शख्स बिना स्क्रिनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण के जिले में नहीं आ जाये इसके लिये चिकित्सा विभाग की टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी। जिस किसी में दुबारा कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर आये उसे तुरंत आइसोलेट कर जांच के सैंपल लिये जायेगे। इसके लिये विशेष टीमों को लगाया गया है।

जिले की सीमाओं को पूरी तरह सीज रखा जायेगा। एतिहात के तौर पर सुपर कर्फयू और कर्फयू वाले इलाकों में यथास्थिति कायम रखी जायेगी। सर्वे और स्वास्थ्य जांच का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। इसके लिये अतिरिक्त स्वास्थ्य टीमों को लगाया जायेगा। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया बीकानेर को कोरोना मुक्त बनाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले से ज्यादा सतकर्ता बरती जायेगी। उन्होने अपनी ओर से अपील करते हुए कहा बीकानेर फिलहाल कोरोना मुक्त जरूर हो गया है, लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नही है।

इसलिये लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसी की पालना में थोड़ी सी लापरवाही भी खतरा बढा सकती है। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में यहां के आम लोगों की बहुत बड़ी भूमिका रही है, और आगे भी आमजन के सहयोग से बीकानेर को कोरोना संक्रमण से पूरी तरह बचा कर रखने में सफल होंगे।

अब थर्मल गन से चेक होगा निगमकर्मियों का तापमान

बीकानेर, (samacharseva.in)। कारोना संकट के चलते नगर निगम ने अपने मुख्य कार्यालय प्रवेश करने वाले हर अधिकारी और कर्मचारी का तापमान चैक करने के बाद ही कार्यालय में प्रवेश करने की व्यवस्था की है।

निगम आयुक्त डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि इसके लिए नगर निगम ने एक थर्मल गन की खरीद की है। इस थर्मल से गन से निगम कार्मिकों के शरीर का तापमान चैक करने की सुविधा प्रारम्भ कर दी है। उन्‍होंने कहा कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के लक्षणों में शरीर का अधिक तापमान भी एक लक्षण है। इसलिए थर्मल गन खरीदी गई है।

जांच के दौरान अगर किसी कर्मचारी का तापमान अधिक पाया जाता है तो उसे उपचार के लिए भेजा जाएगा।

टोल प्लाजा पर थरमल स्केनर से होती है तापमान जांच  

बीकानेर, (samacharseva.in)। लूणकरणसर में भांडेरा टोल प्लाजा कोरोना वायरस से जारी लड़ाई में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। टोल प्लाजा पर थरमल स्केनर मशीन से वाहनों में आने-जाने वाले यात्रियों, ड्राइवरों व कन्डेक्टरो को मशीन द्वारा तापमान जांच कर  सेनेटाइज करवाया जा रहा है।

टोल कम्पनी के जनरल मैनेजर कर्नल एम. एल. रणवा ने कहा कि कोरोना महामारी से जंग लडना केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है। हमें भी इसमें सहयोग करना चाहिए। टोल प्लाजा मैनेजर अखिलेश ने कहा कि प्लाजा के सभी कर्मचारियों को मास्क व दस्ताने वितरण किए गए है। टोल प्लाजा की एम्बुलेंस को प्रतिदिन सेनेटाइजर किया जा रहा है। टोल प्लाजा पर ड्यूटी पर चढ़ने वाले कर्मचारी का इंसुलेशन थर्मामीटर से कर्मचारी का तापमान रिकॉर्ड किया जा रहा है।

1.51 लाख की सहायता राशि का चैक सौंपा 

बीकानेर, (samacharseva.in)कोरोना आपदा से निपटने के लिये जैन सेवा समिति व हैबिटैट फ़ॉर ह्यूमेंनिटी फ़ाउंडेशन की ओर से सोमवार को 1 लाख 51 हजार रुपए की राशि का चेक किशोर सिंह राजपुरोहित, कुनाल कोचर व अमित चोपड़ा ने जि़ला कलेक्टर कुमार पाल गौतम को सौंपा। इससे पहले 7 लाख 51 हजार रुपए की राशि का चेक पीएम केयर्स फंड में समर्पित किया जा चुका है, ताकि इस संकट में देश की सेवा की जा सके।

तेजस्विता ने कलक्टर को सौंपे 51 हजार रु.

sahayata-rashi बीकानेर का कारोना वायरस से रहा 36 का आंकडा

बीकानेर, (samacharseva.in)। रेयान स्कूल की कक्षा 7 की छात्रा तेजस्विता राठौड़ ने सोमवार को कलक्टर कुमार पाल गौतम को अपनी बचत के 51 हजार रुपए सौंपे। तेजस्विता के अनुसार वह कोरोना वायरस संक्रमण से पैदा हुए संकट में योगदान करना चाहती थी। कलक्टर गौतम ने तेजस्विता के इस कदम की प्रशंसा की।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!