×

भावना गुलाटी हीरोज ऑफ पोलोटैक्निक घोषित

Bhavna

बीकानेर पोलोटैक्निक कॉलेज की छात्राएं फहरा रही है देश में परचम

बीकानेर, (samacharseva.in)। भावना गुलाटी हीरोज ऑफ पोलोटैक्निक घोषित, बीकानेर पोलोटैक्निक कॉलेज की छात्राएं फहरा रही है देश में परचम, संभाग मुख्यालय स्थित राजकीय महिला पोलोटैक्निक कॉलेज से निकली छात्राएं आज देश और दुनिया में अपना परचम फहरा रही है। उनको हीरोज ऑफ पोलोटैक्निक घोषित किया गया है।

Bhavna-gulati-652x1024 भावना गुलाटी हीरोज ऑफ पोलोटैक्निक घोषित

वर्ष 1992 की छात्रा भावना गुलाटी टैक्सटाइल डिजाइन विभाग, सुमनदीप कौर (वर्ष 2005-06), कॉस्ट्यूम डिजाईन एण्ड ड्रेस मेकिंग विभाग एवं भावना शर्मा (2004) इलेक्ट्रोनिक्स विभाग को हीरोज घोषित किया गया है। भावना गुलाटी ने बीकानेर महिला पोलोटैक्निक कॉलेज से 1992 में टैक्सटाईल डिजाईन में डिप्लोमा किया एवं बोर्ड ऑफ टैक्निकल एजूकेशन में तृतीय स्थान पर रही। डिप्लोमा करने के पश्चात् विभिन्न टैक्सटाइल फर्मों में डिजाइनर एवं अध्यापक के रुप में अपना योगदान दिया।

Bhavna-Copy-775x1024 भावना गुलाटी हीरोज ऑफ पोलोटैक्निक घोषित

जिसमें इसकी मुख्य उपलब्धि वर्ष 2008-2011 में सूती बेग्स की लघु उद्योग इकाई डाली। इसका मुख्य उद्देश्य सरकारी नीति अनुसार प्लास्टिक बैग मुक्त वातावरण के प्रति जागरुक करना था। इसमें उन्होंने करीब 30 महिलाओं को रोजगार प्रदान किया। अध्यापन कराने के साथ विभिन्न देशों के साथ सांस्कृतिक विनिमय में योगदान दिया।

2016 में ग्रेट बंच नामक उद्योग की स्थापना की जिसमें इनकी मुख्य उपलब्धि डियर शेप बुक सेल्फ को राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 के लिए चयन किया गया जिसका निर्णय प्रतिक्षित है। वहीं 2019 में इनकी इस औद्योगिक इकाई को वाइबरेंट गुजरात के तहत बेस्ट डिस्प्ले अवार्ड से नवाजा गया। 2020 में उन्होंने इकोलाईफबस के छोटे मॉडल को नितिन गडकरी को भेंट किया जिन्होंने इसे काफी सराहा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!