भांडाशाह जैन मंदिर में अष्टोतर वृहद शांति स्नात्र पूजा संपन्न
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर की महा मांगलिक प्रदात्री साध्वीश्री चन्द्रप्रभा के प्रवर्तिनी पदारोहण दिवस पर भांडाशाह जैन मंदिर में रविवार को स्नात्र व अष्टोतर वृहद शांति स्नात्र पूजा की गई। पूजा व अभिषेक का लाभ मुंबई प्रवासी बीकानेर निवासी अभय-साधना डागा, सिद्धकरण-मंजू देवी, महावीर चंदा देवी डागा, विनोद नाहटा-मंजू देवी ने लिया।
जैनाचार्य श्री जिनपीयूष सागर सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा 18, साध्वीश्री विजय प्रभाश्रीजी, प्रभंजनाश्रीजी आदिठाणा के सान्निध्य में आयोजित नवपद ओली पर्व के तहत रविवार को साधृ पद की वंदना गई। बीकानेर की साध्वी प्रभंजनाश्रीजी ने साधु पद की महिमा बताई। जैनाचार्य जिनपीयूष सागर सूरीश्वरजी के 10 दिन की तपस्या के साथ सूरीमंत्र साधना की अनुमोदना की गई।
श्री सुगन जी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा व कोलकाता के सी.ए. कमल चंद पारख ने अमेरिका के वरिष्ठ श्रावक मालूजी का अभिनंदन किया। जैनाचार्यश्री, मुनि व साध्वीवृंद की निश्रा में श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट, श्री जिनेश्वर युवक परिषद व श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के तत्वावधान में भांडाशाह जैन मंदिर में रविवार को जयपुर के विधिकारक यशवंत गोलछा व संजय ककरेजा ने स्नात्र पूजा, व अष्टोतर वृहद शांति स्नात्र पूजा मंत्रोच्चारण व भक्ति गीतों के साथ करवाई।
Share this content: