×

सेना भर्ती रैली, हाइट बढाने के लिये अभ्‍यर्थी ने एड़ी में चिपकाए सिक्के  

Army Recruitment Rally, candidate pasted coins in heel to increase height

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) हाइट बढाने के लिये अभ्‍यर्थी ने एड़ी में चिपकाए सिक्के, भारतीय सेना में भर्ती के लिए आवेदक कुछ भी करने को तैयार है मगर सेना भी उम्‍मीदवारों की जांच पूरी ठोक पीट कर ही कर रही है।

Army-Recruitment-Rally-candidate-pasted-coins-in-heel-to-increase-height1-300x281 सेना भर्ती रैली, हाइट बढाने के लिये अभ्‍यर्थी ने एड़ी में चिपकाए सिक्के  
Army Recruitment Rally, candidate pasted coins in heel to increase height1

सेना भर्ती कार्यालय ने एक उम्‍मीदवार को अपनी हाई बढाने के लिये एड़ी में सिक्‍के चिपकाने के कारण बाहर कर दिया है। पता चला है कि हनुमानगढ जिले की भादरा तहसील के निवासी अभ्‍यर्थी मनीष ने अपनी हाइट बढाने के लिये पैर में सिक्‍के चिपका लिये थे।

जानकारी में रहे कि बीकानेर में गत रविवार 4 सितंबर रात से स्वामी केशवानन्द एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी के खेल मैदान में सेना भर्ती शुरू हुई है।भर्ती रैली में युवाओं को दमखम दिखाना पडता है। अभ्‍यर्थी को सेना की ओर से तय कई बाधाओं को पार करके खुद को देश के लिए मजबूत सैनिक बनने का हौंसला भी दिखाना होता है। ऐसे में कोई भी होशियारी पकडी जा सकती है।

ये भर्ती 26 सितम्बर तक चलेगी और सत्तर हजार से ज्यादा युवा इसमें हिस्सा ले रहे हैं। रैली स्‍थल पर ही केंडिडेट्स का मेडिकल होता है।आंखों की स्थिति देखने के लिए मशीन लगाई गई, जिससे आंखे स्केन की जा रही है। रिकार्ड्स जांचने के लिए फिंगर प्रिंट भी लिए जा रहे हैं।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!