अस्थिरोग चिकित्सकों से आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों को साझा करने का आव्हान
अस्थि रोग चिकित्सकों का दो दिवसीय कांफ्रेंस मिडटर्न रोजाकोन 2024 संपन्न
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। आर्थोपेडिक सर्जन सोसायटी के तत्वावधान में रिद्धि-सिद्धि रिसोर्ट में दो दिवसीय मिडटर्न रोजाकोन 2024 रविवार को सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में अस्थिरोग चिकित्सकों से आव्हान किया गया कि वे आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों को आवश्यक रूप से साझा करें। कार्यक्रम की थीम “जोड़ों के आंतरिक फेक्चर्स” का इलाज रखी गई थी।
रोजाकोन का आगामी वार्षिक सम्मेलन आगामी वर्ष जनवरी में राजसमंद (उदयपुर) में आयोजन की घोषणा की गई। रोजा के अध्यक्ष डॉ जसवंत सिंह ने कांफ्रेंस के अनुभवों का लाभ आम अवाम तक पहुंचाने का आव्हान किया। इस अवसर पर भुजाओ, कोहनियों, कलाई, हाथो, कुल्हों, घुटनो, टखनों, पांवों, बच्चो के जोड़ों के इलाज पर नई तकनीकों पर पोस्टर, डिजिटल पेपर, पत्रवाचन, विचार विमर्श एवं अनुभव साझा किए गए।
कार्यक्रम में आयोजित कार्यशाला में जयपुर के डॉ अनिल शर्मा ने मॉडल के माध्यम से घुटनो की गद्दी दूरबीन से इलाज साझा किया । इस अवसर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में विजेता डॉ संदीप कुमार को डॉ गिरिजनाथ लीला सेन स्मृति गोल्ड मेडल के लिए चयन किया गया।
कार्यक्रम में कोटा अस्पताल अधीक्षक डॉ आर पी मीना, एसएमएस अस्थिरोग विभागाध्यक्ष डॉ रमेश बंशीवाला, एस एम एस अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ डी एस मीना, नांदेड़ महाराष्ट्र के डॉ इंतेखाब आलम, राजीव गांधी अस्पताल नई दिल्ली के डॉ गोकुल वर्मा, भिवानी हरियाणा के डॉ संजीव जांगिड़, बच्चो के वरिष्ठ अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ कपिल गंगवाल, डॉ सीताराम गोदारा ने विचार रखे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ बी एल खजोटिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।आयोजन समिति के सचिव डॉ आर पी लोहिया ने कांफ्रेंस कार्यकर्ताओं की सेवाओं की सराहना की।
Share this content: