बीकानेर, (समाचार सेवा)। मतदान में अनूपगढ़ सबसे आगे, नोखा सबसे पीछे, लोकसभा चुनाव-2019 में बीकानेर संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्रों में दस लाख 95 हजार 673 मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया जोकि कुल मतदाताओं का 59.24 प्रतिशत है। लोकसभा क्षेत्र की अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक तथा सबसे कम मतदान नोखा विधानसभा क्षेत्र में हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला
कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में सर्वाधिक
मतदान अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ। यहां 1 लाख 75 हजार 677 मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि
अनूपगढ़ में 93
हजार 190 पुरूष तथा 82 हजार 487 महिलाओं ने मतदान किया। अनूपगढ़ में सर्वाधिक मतदान राजकीय
प्राथमिक विद्यालय 14 एमएलडी
में हुआ, इस मतदान केन्द्र पर 93.81 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का
प्रयोग किया।
इसी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं. 8 में स्थित शारदा विद्या निकेतन सीनियर
सैकेण्डरी स्कूल में 60.62 प्रतिशत
मतदान ही हुआ,
जोकि अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र
का सबसे कम मत प्रतिशत है।
कुमार पाल गौतम ने बताया कि बीकानेर
लोकसभा क्षेत्र में आने वाले आठ विधानसभा क्षेत्रों में सबसे कम मतदान नोखा में
हुआ, यहां 1 लाख 17 हजार 552 मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया।
नोखा में 69
हजार 747 पुरूष तथा 47 हजार 805 महिलाओं ने मतदान किया।
इस विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च
प्राथमिक विद्यालय भवन, पंचायतीया
बास रासीसर में 72.50
प्रतिशत मतदान हुआ जबकि
हिम्मटसर के मतदान केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन के कमरा नं. 4 में मात्र 24.77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का
प्रयोग किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि
कोलायत विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 19 हजार 374 मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया। यहां 70 हजार 951 पुरूष तथा 48 हजार 423 महिलाओं ने मतदान किया। इस विधानसभा
क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हाडलां रावलोतान में 85.70 प्रतिशत मतदान हुआ वहीं राजकीय उच्च
माध्यमिक विद्यालय सियाणा भाटियान में 29.5 प्रतिशत
मतदान ही हुआ।
उन्होंने बताया कि लूणकरणसर विधानसभा
क्षेत्र में 1
लाख 30 हजार 636 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिनमें 74 हजार 202 पुरूष तथा 56 हजार 434 महिला मतदाता शामिल है। इस विधानसभा
क्षेत्र के राजकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालय नापासर में 83.43 प्रतिशत तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
सींथल हॉल में 30.39
प्रतिशत मतदान हुआ।
गौतम ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़
विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 17 हजार 876 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। यहां 68 हजार 121 पुरूष तथा 49 हजार 755 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का
प्रयोग किया। इस विधानसभा क्षेत्र के राजकीय कोडामल डागा प्राथमिक विद्यालय भवन के
बाएं भाग में सर्वाधिक 68.52 प्रतिशत
तथा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, दुलचासर
के मध्य भाग में स्थित मतदान बूथ पर सबसे कम 27.65 प्रतिशत मतदान हुआ।
उन्होंने बताया कि खाजूवाला विधानसभा
क्षेत्र में 1
लाख 32 हजार 735 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया, इनमें 74 हजार 90 पुरूष
तथा 58 हजार 645 महिलाएं शामिल हैं। इस विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक
विद्यालय, बराला स्थित मतदान बूथ पर सर्वाधिक 84.65 प्रतिशत तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय
भुट्टों का कुआं के मतदान केन्द्र पर 32.37 प्रतिशत
मतदान हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि
बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 51 हजार 483 मतदाताओं ने वोट डाला। यहां 82 हजार 784 पुरूष
तथा 68 हजार 694 महिला मतदाता शामिल है। यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
पाबूबारी के पूर्वी भाग में बने मतदान केन्द्र पर 84.37 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। वहीं यहां सबसे कम मतदान
प्रतिशत गोपालदास बजाज राजकीय माध्यमिक विद्यालय कोेचरों का चौक में हुआ, यहां 53.94 प्रतिशत मतदान रहा।
उन्होंने बताया कि बीकानेर पूर्व
विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 50 हजार 340 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, यहां 80 हजार 671 पुरूष
तथा 69 हजार 669 महिला मतदाताओं ने वोट डाला। इस विधानसभा क्षेत्र के राजकीय
मेजर जेम्स थॉमस उमावि स्थित मतदान बूथ पर सर्वाधिक 82.72 तथा सबसे कम 31.68 प्रतिशत मतदान केन्द्रीय विद्यालय नं.
एक बायां भाग में हुआ।
05 किन्नर मतदाताओं ने डाला वोट
रोचक बात यह रही कि लोकसभा क्षेत्र के
बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में कुल छह में से पांच किन्नर मतदाताओं ने अपने
वोट का प्रयोग किया, जबकि
पूरे लोकसभा क्षेत्र में किन्नर मतदाताओं की संख्या 16 है।
एट ए ग्लांस
बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में कुल
मतदाता- 18 लाख 49 हजार 433