×

अनिल कल्ला ने घर-घर बांटा आयुर्वेदिक काढ़ा

Anil Kalla distributed Ayurvedic decoction from house to house

बीकानेर, (समाचार सेवा)। अनिल कल्ला ने घर-घर बांटा आयुर्वेदिक काढ़ा, शहर कांग्रेस के महामंत्री तथा राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला ने रविवार को विप्र फाउंडेशन व तपस्वी ग्रुप के कार्यक्रम के तहत लोगों को कोरोना से बचाने के लिये वार्ड 59 में घर-घर पहुंचकर आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया।

इस अवसर पर कल्ला ने लोगों को कोरोना गाइड लाइन की पालना करने व कराने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी के इस दौर में विप्र फाउंडेशन द्वारा की गई सेवा सराहनीय है।

इससे पूर्व वार्ड 59 स्थित मूळसा-फूळसा की कोटड़ी में काढ़ा बनाने का शुभारंभ कल्ला सहित वार्ड पार्षद सुनीता व्यास, विफा के प्रदेश अध्यक्ष भंवर पुरोहित ने किया। फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि काढ़ा आयुर्वेद विभाग के चार चिकित्सक सर्व डॉ. इरशाद रफीक, डॉ. सुधांशु व्यास, डॉ.जितेंद्र सिंह भाटी, डॉ. गोपाल तंवर की देखरेख में बनाया गया।

विफा के महामंत्री योगेश बिस्सा ने बताया कि आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक नरेन्द्र शर्मा ने घर घर काढ़ा वितरण के कार्यक्रम में सहयोग दिया। तपस्वी ग्रुप के संयोजक प्रदीप शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान मुख्यमंत्री का कोरोना जागरूकता हेतु सन्देश पम्पलेट के माध्यम से घर घर तक पहुचाया गया।

काढ़ा वितरण कार्यक्रम में नारायण पारीक, छोटूलाल चूरा, सुनीता पारीक, दुर्गाशंकर व्यास, पूनमचंद शर्मा, प्रदीप सेवग, राजेश शर्मा, ऋषि कुमार, अनिल शर्मा, रजत शर्मा, नितेश शर्मा,सुरेश व्यास ने सक्रिय सहयोग किया।

रेसटा कोविड-19 व चिरंजीवी योजना,शत प्रतिशत वैक्सीन के लिए चलाएगा अभियान

बीकानेर, (समाचार सेवा)। शिक्षक संघ एलीमेंट्री सैकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) की प्रदेश कार्यसमिति व सभी जिलाध्यक्षों की वर्चुअल मीटिंग प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

सलावद ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि वर्तमान में चल रही महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए व चिरंजीवी योजना में 30 अप्रैल तक शत-प्रतिशत नामांकन करवाने के लिए संघ के पदाधिकारी सोशल मीडिया पर जागरूकता अभियान चलाएंगे।

साथ ही वर्तमान में 45 वर्ष से अधिक के नागरिकों के कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जा रही है जिसमें सबसे पहले हम अपने परिवारजन,पड़ोसी व फिर आमजन के शत प्रतिशत वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करेगे।  बैठक में संघ के प्रदेश मीडिया चेयरपर्सन धर्मेन्द्र कुमार धर्मी ने कहा कि संस्‍था से अधिक से अधिक शिक्षकों को जोड़ा जाए।

प्रदेश महामंत्री ऋषि पाकड़ ने भी विचार रखे। बैठक में शिक्षक समस्‍याओं व मांगो पर विस्तार से चर्चा हुई। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद,प्रदेश महामंत्री ऋषि पाकड़,महिला मंत्री विमला महरिया,प्रदेश मीडिया चेयरपर्सन धर्मेंद्र कुमार धर्मी,

प्रदेश कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर बिश्नोई, चुरू जिलाध्यक्ष रामावतार पबरी, बीकानेर जिलाध्यक्ष नारायणसिंह कड़वासरा,टोंक जिलाध्यक्ष अनिल गौतम,पाली जिलाध्यक्ष कमलेश जड़ावता,धौलपुर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार, शिवचरण जोरवाल, सीकर जिलाध्यक्ष देवीसिंह मीणा,जिला उपाध्यक्ष धुनिलाल,सिरोही से राजेन्द्रप्रसाद,भरतपुर जिलाध्यक्ष दिनेशचंद्र शर्मा,

झालावाड़ जिलाध्यक्ष मोहनलाल बासनवाल,बाड़मेर जिलाध्यक्ष बीएस गुरु,कार्यकारी जिलाध्यक्ष बीकानेर भावना मक्कड़ व हीना आदि मौजूद रहें।

मुख्य मार्गो पर चल रहे माल वाहनों की समस्या बताई

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर सिटीजन एशोसिएशन के सचिव एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने मुख्यमंत्री महोदय,प्रमुख शासन सचिव निरंजन आर्य और वित्त विभाग को पत्र लिखकर मुख्य मार्गो पर चल रहे माल वाहनों की समस्या से अवगत करवाया है।

उन्‍होंने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दृष्टिगत गृह विभाग  द्वारा 14 अप्रेल  तथा 23.अप्रेल को वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश में दिशा-निर्देश जारी किए गए थे।जिसमें गृह विभाग ने उक्त आदेश के बिंदु संख्या-11 में राज्य सरकार द्वारा अनुमत राजस्व अर्जन करने वाली गतिविधियों के संबंध में वित्त विभाग को दिशा-निर्देश जारी करने के लिए अधिकृत किया था।

इसी के अंतर्गत वित्त विभाग के  शासन सचिव टी.रविकांत जी ने प्रदेश में राजस्व अर्जित करने वाले प्रमुख विभाग, वाणिज्य कर विभाग, आबकारी विभाग, परिवहन विभाग और खनिज विभाग को गृह विभाग की जन पखवाड़े के दौरान गाइडलाइंस से जोड़ते हुए  प्रातः 9.30 से शाम 4 बजे तक एवं पब्लिक डीलिंग का कार्य दोपहर 2 बजे तक खोल दिये जाने का आदेश जारी किया है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!