×

तपस्वियों की शोभायात्रा निकाली, आगम पूजा अनुष्ठान शुरू

Aagam Puja rituals started, procession of ascetics taken out

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)मासखमण तपस्वी रौनक बरड़िया, 13 दिन तपस्वी सुनील लोढा तथा 8 दिन पौषध तपस्वी नमन बरड़िया की शोभायात्रा सोमवार को गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के आचार्यश्री जिन पीयूष सागर सूरीश्वरजी, मुनि व साध्वीवृंद की अगुवाई में तपस्वियों का आसानियों के चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे में अभिनंदन किया गया।

ढढ्ढा कोटड़ी में आगम तप की पूजा का दो दिवसीय अनुष्ठान शुरू हुआ। शोभायात्रा में भगवान की पालकी ’’खासोजी’’ आचार्यश्री, मुनि व साध्वीवृंद के साथ बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं, दो बैंड पार्टी व एक शहनाई पार्टी ’’नवकार महामंत्र’’ की धुन बजाते हुए शामिल हुई। तपस्वियों के निवास स्थल व शोभायात्रा के मार्ग पर जगह-जगह आचार्यश्री का वंदन अभिनंदन गंवली सजाकर किया गया।

शोभायात्रा नाहटा चौक के भगवान आदिश्वर, भुजिया बाजार के चिंतामणि जैन मंदिर होते हुए ढढ्ढा चौक होते हुए रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे पहुंची। जहां बिना अन्न जल के 51 दिन की तपस्या करने वाले कन्हैयालाल भुगड़ी, श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा, श्री जिनेश्वर युवक परिषद के संरक्षक पवन पारख, अध्यक्ष संदीप मुसरफ, मंत्री मनीष नाहटा, महावीर नाहटा, श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के सदस्य सुरेन्द्र खजांची ने तपस्वियों का बहूमान किया।

कार्यक्रम में लोहावट के मोहन लाल भंसाली, छोटमल भंसाली, जगदलपुर के निहाल चंद बरड़िया, छतीसगढ़ के राहुल बोहरा का अभिनंदन किया गया। श्री जिनेश्वर युवक परिषद के सदस्य गौरव सुराणा के 10 दिन की तपस्या की अनुमोदना की गई।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!