Bikaner News
Featured
#bikanernews, bikaner khabar, bikaner ki khabar, bikaner news, Devi Singh Bhati, devi singh dharna, devi singh protest, dharna, protest, samachar bikaner, samachar seva bikaner, samachar seva exclusive, Samachar Seva News bulletin, samacharon me bikaner, samacharseva.in
Neeraj Joshi
0 Comments
पूर्व मंत्री भाटी की चेतावनी कोरोना की पाबंदियों के बावजूद दूंगा धरना
बीकानेर, (samacharseva.in)। को
मामला बज्जू में दो बच्चों की नहर में डूबने से हुई मौत का है। भूमि विवाद के चलते एक व्यक्ति त्रिलोकाराम ने बज्जू जाटाबास निवासी मघाराम राईका के परिवार का अपनी गाडी से पीछा किया और उस पर फायर भी किया। डर के चलते राइका का पूरा परिवार अपनी गाडी से उतर गया। राइका की पत्नी चारों बच्चों को लेकर नहर में कूद गई। इससे दो बच्चों की नहर में डूबने से मौत हो गई। मघाराम ने पत्नी और दो बच्चों को तो किसी तरह नहर से निकाल बचा लिया लेकिन दो छोटे बच्चे पानी के साथ नहर में बह गये।
जिनके बाद में शव बरामद हुए। पूर्व मंत्री भाटी ने बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक को भेजे पत्र में इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की बात कहते हुए ऐसा नहीं होने पर 3 जुलाई से धरना देने की चेतावनी दी है। पूर्व मंत्री भाटी का आरोप है कि बज्जू थाना पुलिस मामले में लीपा पोती कर खुद मुस्तगिस मघाराम पर आरोप लगा रही है कि गाड़ी पीछा करना, फायर करना की तुम झूठी कहानी बना रहे हो।
भाटी ने पुलिस पर तंज कसते हुए कहा कि कोई पुलिस वाला अपने परिवार को लेकर 27 फीट गहरी नहर में छलांग लगा के बता दें तो हम चुप हो जायेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि बज्जू थाने में काम करने वालों की राजनैतिक लोगों से मिलीभगत है। उन्होंने कहा कि 25 जून की घटना की और 26 तारीख की प्रथम सूचना रिपोर्ट पर कोई गिरफ्तारी भी नहीं की है और ना ही जांच की दिशा सही चल रही है।
Share this content: