×

राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट में ऑनलाइन आवेदन की तिथि 30 जून तक बढ़ाई

RAJUVAS

बीकानेर, (samacharseva.in)राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट में ऑनलाइन आवेदन की तिथि 30 जून तक बढ़ाई वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आयोजित राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2020 की ऑनलाइन आवदेन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है। आर.पी.वी.टी. समन्वयक प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 6 जुलाई 2020 कर दी गई हैं।

आर.पी.वी.टी. में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को राजस्थान का मूल निवासी और आयु 31 दिसम्बर, 2020 तक न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक को सीनियर हायर सैकेण्डरी (जीव विज्ञान/बायोटेक्नालॉजी) से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। जो अभ्यर्थी इस वर्ष सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा में शामिल हुए है एवं उनका परीक्षा परिणाम शेष है, वे भी इस टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Date of online application for Rajasthan Pre Veterinary Test extended till June 30

Bikaner, (samacharseva.in). The date for online application for Rajasthan Pre Veterinary Test has been extended till 30 June. The last date for submission of online application for Rajasthan Pre Veterinary Test 2020 has been extended to 30 June, conducted by the Veterinary University for admission in the first year of graduation. RPVT Coordinator Prof. Hemant Dadhich said that the last date to apply online including late fee has now been 6 July 2020.

RPVT To join, the candidate should be a native of Rajasthan and the minimum age should be 17 years by December 31, 2020. Applicant is required to pass Senior Higher Secondary (Biology / Biotechnology). Candidates who have appeared in the Senior Secondary Examination this year and their exam results are remaining, they can also apply for this test.

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!