×

कोरोना अलर्ट – राजस्था्न में 30 मार्च तक सामुहिक गतिविधियां रहेंगी ठप

Corona Alert - Community activities will be stopped in Rajasthan till March 30

जयपुर, (samacharseva.in)। कोरोना अलर्ट- राजस्‍थान में 30 मार्च तक सामुहिक गतिविधियां रहेंगी ठप, मुख्यमंत्री निवास पर शुक्रवार देर रात को हुई उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए ऐहतियात के तौर पर प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम, सिनेमाघर एवं थियेटर आदि को 30 मार्च तक बंद रखने कसे कहा है।

3 कोरोना अलर्ट - राजस्था्न में 30 मार्च तक सामुहिक गतिविधियां रहेंगी ठप

उन्‍होंने बताया कि इस अवधि में आयोजित होने वाले म्यूजिक इन द पार्क तथा नाटक मंचन आदि कार्यक्रम भी स्थगित रहेंगे। गहलोत ने कहा कि स्कूल और कॉलेजों में चल रही बोर्ड परीक्षाओं पर कोई रोक नहीं होगी। साथ ही, मेडिकल तथा नर्सिंग कॉलेज में कार्य संचालन सामान्य रूप से जारी रहेगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से शादी समारोहों को छोटा रखने तथा सीमित संख्या में मेहमानों को बुलाने, भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचें तथा आवश्यकता होने पर ही सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करने की अपील की है।

3-1 कोरोना अलर्ट - राजस्था्न में 30 मार्च तक सामुहिक गतिविधियां रहेंगी ठप

मुख्‍यमंत्री गहलोत ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित करने तथा केन्द्र सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के क्रम में ऐहतियात के तौर पर संक्रमण से बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे नियमित रूप से एडवाइजरी आदि जारी कर आमजन को जागरूक करें।

बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह, सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गालरिया, सचिव स्कूल शिक्षा मंजू राजपाल, राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार तथा एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिन्सिपल डॉ. सुधीर भण्डारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

370 लोगों की जांच में 3 मामले पॉजिटिव

बैठक में बताया गया कि राज्य में कुल 3 लाख लोगों की कोरोना के संक्रमण की स्क्रीनिंग की गई है।

370 लोगों की जांच की गई है, जिसमें से केवल 3 ही मामले पॉजिटिव पाए गए हैं।  मुख्यमंत्री ने आमजन को कोरोना के विषय में भयभीत नहीं होने की सलाह दी है।  

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!