सहायता के लिये पूर्व सैनिक अब कभी भी कर सकते हैं फोन
तीन नंबर जारी, पूर्व सैनिकों से किया आग्रह ईसीएचएस कार्ड करवायें अपग्रेड
बीकानेर, (समाचार सेवा)। सहायता के लिये पूर्व सैनिक अब कभी भी कर सकते हैं फोन। पूर्व सैनिकों की सहायता के लिये सेना ने तीन नये फोन नंबर 18001806227, 7979860888 तथा 7976864666 जारी किए हैं।
इन नंबरों पर चौबीसों घंटे संपर्क किया जा सकता है। स्टाफ ऑफिसर, ईसीएचएस सेल, स्टेशन मुख्यालय बीकानेर के अनुसार इन नंबरों पर पूर्व सैनिक अपनी समस्या बताकर उसका समाधान या समाधान का तरीका जान सकते हैं।
स्टेशन हैड क्वार्टर स्थित तपूर्व सैनिक सहायता केन्द्र में एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ईसीएचएस) सैल के प्रवक्ता अशोक ओझा ने बताया कि संबंधित नंबरों पर फोन कर पूर्व सैनिक अपनी ईसीएचएस कार्ड संबंधी समस्याओं सहित अन्य समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।
उन्होंने पूर्व सैनिकों से आग्रह किया है कि जिन पूर्व सैनिकों अथवा उनके परिजनों के पास एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ईसीएचएस) का 16 केबी का कार्ड है वे उसे जल्द से जल्द 64 केबी कार्ड में अपग्रेड करवा लें।
ओझा ने बताया कि 16 केबी का ईसीएचएस कार्ड इस वर्ष 31 दिसंबर तक की वैद्य रहेगा। इस कार्ड को 64 केबी में अपग्रेड नहीं करवाने से कार्डधारी पूर्व सैनिक व उनका परिवार ईसीएचएस की सेवायें नहीं ले पायेगा।
ओझा ने बताय कि पूर्व सैनिक अपनी पेरेंट पॉलिक्लिनिक से संपर्क करके अपने ईसीएचएस कार्ड को 64 केबी कार्ड में अपग्रेड करवा सकते हैं।
ओझा ने सभी पूर्व सैनिकों को अपने-अपने मोबाइल फोन नंबर भी ईसीएचएस पॉलिक्लिनिक में दर्ज करवाने का आग्रह किया है।
ओझा के अनुसार मोबाइल नंबर दर्ज करवाने वाले पूर्व सैनिकों को उनसे संबंधित भी जरूरी सूचनायें ईसीएचएस सैल द्वारा मोबाइल पर ही अवगत करावा दी जाएगी।
Share this content: