बस कर पगले, अब रुलाएगा क्या ?
बस कर पगले, अब रुलाएगा क्या ?
तीन लोग मरने के बाद स्वर्ग के द्वार पर पहुंचे!
पहला बोला – मै पुजारी हूँ, मैंने आप की बहुत सेवा की है,
मुझे अन्दर आने दो !
भगवान बोले -तूने सिर्फ मेरे नाम का फ़ायदा उठाकर सब को बेवकूफ बनाया है
जा नरक में जा !
दूसरा बोला- मै डॉक्टर हूँ ! मैंने जिंदगी भर लोगों की स्वास्थ्य सेवा की है !
मुझे अन्दर आने दो !
भगवान बोले – साले तूने खाली कमीशन खाई
तू भी नरक में जा !
तीसरा बोला-मैं * AKHABAR * में काम. करता हूँ.
भगवान बोला – बस कर पगले, अब रुलाएगा क्या !
चल अन्दर आ जा, तूने तो नौकरी में ही नरक यातना भोग ली।
WHY DID I CHOOSE TO THE MEDIA INDUSTRY?
—————————————-
I HATE SLEEPING
I HAVE ENJOYED MY LIFE IN CHILDHOOD
I CAN NOT LIVE WITHOUT TENSION
I WANTED TO TAKE REVENGE FROM MYSELF
I LOVE TO WORK ON HOLIDAYS
गडबडाई शहर की सफाई व्यवस्था
बीकानेर (समाचार सेवा)। बीकानेर में सफाई व्यवस्था गडबडाई हुई हे। अनेक लोगों व संगठनों ने नगर
निगम को ज्ञापन भेजकर सफाई व्यवस्था सुचारू करने की मांग की मगर व्यवस्था सुचारू नहीं हो सकी। कहीं विवाह स्थलों के बाहर गंदगी को हटाने की व्यवस्था नहीं है तो कहीं नालों को सफाई करने की सुचारू व्यवस्था को लेकर बार बार आग्रह करने के बावजूद नाले गंदगी से अटे पडे हैं।
सडकों के गडढे तो और भी हालात खराब करने वाले हैं। आवारा पशुओं व सडक के गडढों ने राहगीरों को कई बार चोटिल किया है। जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं लेता है।
Share this content: