×

प्रधानमंत्री ने की पूगल में 4 हजार मेगावाट के तीन सोलर पार्क बनाने की घोषणा 

Prime Minister announced to build three solar parks of 4 thousand megawatts in Poogal

राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के कार्यक्रम का रवीन्‍द्र रंगमंच पर हुआ सीधा प्रसारण

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राज्य की भाजपा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीकानेर के पूगल इलाके में 2378 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 4 हजार मेगावाट क्षमता के तीन सौर पार्कों का शिलान्यास किया।

इनमें 12 सौ करोड़ रुपए की लागत से 2 हजार मेगावाट का एक, 590 करोड़  एवं 588 करोड़ रुपए की लागत से एक-एक हजार मेगावाट क्षमता के दो सौर पार्क चरणबद्ध तरीके से विकसित किये जाएंगे। जयपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में हुए इस राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण बीकानेर के रवींद्र रंगमंच पर भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने ऊर्जा, सड़क, रेलवे एवं जल से जुड़े 1 लाख करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

समारोह में ये अधिकारी मौजूद

समारोह में कलेक्टर नम्रता वृष्णि, बीडीए सचिव अपर्णा गुप्ता, निगम आयुक्त मयंक मनीष, जिला परिषद के सीईओसोहनलाल, एडीएम डॉ. दुलीचंद मीना, एडीएम रमेश देव, सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, डीएसओ वीरेन्द्र डूडी, महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग संयुक्त निदेशक एलडी पवार, महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई उपस्थित रहे।

 

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!