×

कवयित्री प्रमिला गंगल का निधन

Poet Pramila Gangal passed away

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) कवयित्री प्रमिला गंगल का बुधवार 18 दिसंबर को सुबह निधन हो गया है।

श्रीमती गंगल के पति जवाहर लाल गंगल ने बताया कि प्रमिलाजी की की अंतिम यात्रा निवास स्थान सी-46 गांधी कॉलोनी नागनेचेजी रोड से सुबह 10 .30 बजे शिवबाड़ी मुक्तिधाम के लिए रवाना होगी। श्रीमती गंगल ब्रज काव्य परम्परा की संवाहक थीं। वे शिक्षण और साहित्य के क्षेत्र में सक्रिय रहीं।

सरकारी स्‍कूल के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  रामप्रताप हनुमानदास मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट देशनोक बीकानेर द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नायक मौहल्ला राजीव नगर में नौनिहालों को सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर वितरित की गयी।

कार्यक्रम में भामाशाह एवं ट्रस्टी देशनोक नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा और ट्रस्ट सदस्या श्रीमती सरिता मूंधड़ा ने कक्षा एक से पाँच के 71 नौनिहालों को स्वेटर वितरित की।

इस अवसर पर संकुल संदर्भ केन्द्र प्रभारी प्राचार्य रमेश ओझा, व्याख्याता मोहनलाल चौधरी, एसडीएमसी सदस्य हंसराज स्वामी, प्रधानाध्यापक भागीरथ चौधरी,शिवशंकर गोदारा, नीना सैनी, रणवीर स्वामी, कविता आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

विद्यालय के अध्यापक शिवशंकर गोदारा ने भामाशाहों को प्रेरित कर नन्हे मुन्ने गरीब विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण करवाया। शिवशंकर गोदारा पूर्व में भी अनेक भामाशाहों को प्रेरित कर विद्यालय एवं विद्यार्थियों हेतु निरन्तर सुविधाएं प्रदान करवा चुके है। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय स्टाफ द्वारा भामाशाह एवं ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया गया।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!