ग्रीन एसपी मेडिकल कॉलेज कैंम्पेन का हुआ शुभारम्भ
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के 1964 बैच के वरिष्ठ चिकित्सक अपने कॉलेज को ग्रीन एसपीएमसी के रूप में विकसित करेंगे साथ ही कॉलेज परिसर में भ्रमण पथ का भी निर्माण करायेंगे। यह निर्णय शनिवार को आयोजित बैचमीट के दौरान लिया गया।
इसके तहत 1964 बैच के वरिष्ठ चिकित्सकों ने कॉलेज के स्वीमींग पूल के पीछे वाले क्षेत्र में ग्रीन एसपीएमसी अभियान के तहत पौधारोपण किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने सभी सीनीयर डॉक्टर्स का स्वागत किया।
बैचमीट में डॉ. चंद्रशेखर पंत, डॉ.पी.एम. मेहता डॉ. मो.साबिर, डॉ. धनपत कोचर, डॉ. ज्योत्सना ओझा, डॉ. शरद कल्ला, डॉ. किशन गोपाल जोशी, डॉ. सुखदेव बिन्नाणी, डॉ. सुमन गौड़, डॉ. किशन मारू, डॉ. सरला अग्रवाल, डॉ. सोहन सिंह राठौड़, डॉ. उदय सिंह भाटी, डॉ. नंदलाल बघा, डॉ. सुशीला गहलोत आदि शामिल हुए।
Share this content: