×

आम चुनाव में हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू-डॉ. बुलाकीदास कल्‍ला

Defeat and victory in general elections are two sides of a coin - Dr. Bulakidas Kalla

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)आम चुनाव में हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू-डॉ. बुलाकीदास कल्‍ला, राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि आम चुनाव में हार और जीत एक सिक्‍के के दो पहलू हैं मगर भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित जनप्रतिनिधि जेठानंद व्‍यास अहंकार वश अनर्गल आरोप लगाकर मेरी छवि को दूषित करने का प्रयास कर रहे है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

डॉ. कल्‍ला ने समाचार पत्रों में स्थानीय विधायक व्‍यास के सन्दर्भ से छपे आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनका और उनके परिवार के किसी भी सदस्यों का खनन एवं टोल टैक्स वसूली के सन्दर्भ में कोई वास्ता नहीं रहा है। डॉ. कल्‍ला ने ऐसे तथ्यहीन एवं मनगढत आरोपों कि निन्दा करते हुए इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की।

उन्‍होंने कहा कि आमजनता को सही व गलत की जानकारी मिल सकें इसके लिये जांच आवश्‍यक है। साथ ही ऐसी जांच में निर्दोष पाये जाने पर मनगढ़त आरोप लगाने वाले के खिलाफ विधिक कार्यवाही भी की जानी चाहिए। पूर्व मंत्री ने कहा कि पिछले चार दशकों से अधिक के सार्वजनिक जीवन में हमेशा ईमानदारी के साथ अपने सार्वजनिक जीवन को आगे बढाया है।

भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि अहंकार वश अनर्गल आरोप लगाकर मेरी छवि को दूषित करने का प्रयास कर रहे है। डॉ. कल्‍ला ने दोहराया कि बीकानेर एवं राजस्थान की जनता उनके (डॉ. कल्‍ला के) व्यक्तित्व से परिचित है। अतः बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्‍यास का प्रयास कतई सफल नहीं होगा। विधायक जी को मुंह की खानी पडेगी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!