×

भारत-सऊदी अरब संयुक्त सैन्य अभ्यास सदा तन्सीक 2024, महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 29 से

India-Saudi Arabia joint military exercise Sada Tansiq 2024 to be held at Mahajan Field Firing Range from 29th

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) भारत-सऊदी अरब संयुक्त सैन्य अभ्यास सदा तन्सीक 2024, महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 29 से, भारत और सऊदी अरब के बीच मैकनाईज्ड इन्फेंट्री पर आधारित संयुक्त सैन्य अभ्यास का प्रथम संस्करण 29 जनवरी से 10 फरवरी 2024 तक महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित किया जाएगा।

रक्षा प्रवक्‍ता कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि इस अभ्यास  में भारतीय और सऊदी अरब की सेना के लगभग 90 सैनिक शामिल होंगे, जो अपने अतीत में किये गए विभिन्न सैन्य ऑपरेशनो के अनुभवों को सांझा करेंगे और भविष्य में होने वाले सैन्य वार्तालाप की नींव रखेंगे। उन्‍होंने बताया कि अभ्यास सदा तन्सीक’अभ्यास एक वार्षिक कार्यक्रम होगा जो कि वैकल्पिक रूप से आयोजित किया जाएगा।

दोनों सेनाएं संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के जनादेश के तहत अर्ध रेगिस्तानी इलाके में संयुक्त ऑपरेशन पर केंद्रित होगी, जो कि 13 दिनों में गहन और सटीक सैन्य प्रशिक्षण से गुजरेगी। कर्नल शर्मा ने बताया कि यह अभ्यास दोनों सेनाओं को संयुक्त राष्ट्र के जनादेश के तहत सामरिक ऑपरेशन करने की रणनीति, तकनीक और सर्वोत्तम प्रक्रियाओं को सांझा करने में सक्षम करेगा।

दोनों सेनाओं के बीच आपसी सौहार्द और मित्रता विकसित करने में सहायक सिद्ध होगा। उन्‍होंने बताया कि यह संयुक्त अभ्यास रक्षा सहयोग के स्तर को बढ़ाएगा जिससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा मिलेगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!