×

बीकानेर में सिल्क ऑफ इंडिया शॉपिंग फेस्टिवल की धूम, महिलाओं में है विशेष चर्चा

Silk of India Shopping Festival celebrated in Bikaner, special discussion among women

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)बीकानेर में सिल्क ऑफ इंडिया शॉपिंग फेस्टिवल की धूम, महिलाओं में है विशेष चर्चा, स्‍थानीय सादुल क्लब ग्राउंड में शुक्रवार 12 जनवरी से शुरू हुए सिल्‍क ऑफ इंडिया शॉपिंग फेस्टिवल की शहर भर में धूम मची हुई है। महिलाओं में इस प्रदर्शनी को लेकर काफी चर्चा हो रही है।

Silk-of-India-Shopping-Festival-celebrated-in-Bikaner-special-discussion-among-women-1-300x156 बीकानेर में सिल्क ऑफ इंडिया शॉपिंग फेस्टिवल की धूम, महिलाओं में है विशेष चर्चा
Silk of India Shopping Festival celebrated in Bikaner, special discussion among women.

प्रत्‍येक महिला चाहती है कि वे इस प्रदर्शनी से अच्‍छी से अच्‍छी साड़ी, ड्रेस मेटीरियल व घर के अन्‍य आवश्‍यक सामान खरीद लें। सिल्क ऑफ इण्डिया के संस्थापक योगेन्द्र सिंह (पिन्टू) ने बताया कि यह प्रदर्शनी 4 फरवरी तक जारी रहेगी। उन्‍होंने बताया कि में प्रदर्शनी में देश के प्रमुख 14 राज्यों के हेडलूम्स की बहार छायी हुई है।

योगेन्‍द्र सिंह ने बताया कि गत वर्षों में कोरोना महामारी से हताश और निराश हो चुके हस्तशिल्पियों के प्रोत्साहन के लिए यह सिल्‍क ऑफ इंडिया शॉपिंग फेस्टिवल आयोजित किया गया।

उन्‍होंने बताया कि महिलाएं मेले में आकर अपनी पसंद का सामान खरीदने में प्रसन्‍न नजर आ रही है। शॉपिंग फेस्टिवल के मीडिया प्रभारी श्याम सिंह नरूका ने बताया कि प्रदर्शनी में देश के प्रमुख 14 राज्‍यों के प्रसिद्ध आइटमों की 50 स्टॉल लगायी गई है।

उन्‍होंने बताया कि यह शॉपिंग फेस्टिवल सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक ग्राहकों के लिये चालू रहता है। प्रदर्शनी में चाय, कॉफी, नमकीन के स्टॉल भी लगाए गए हैं।

ये हैं शॉपिंग फेस्टिवल में मिल रहे खास उत्पाद  

सार्दुल क्‍लब मैदान में शुरू हुए इस शॉपिंग फेस्टिवल में सिल्क, कॉटन साड़ी सूट, डिजायनर साड़ी, प्रिन्टेट, ब्लॉक खड़ी, उपाडा, पेठानी साड़ी, कलमकारी, कान्था बर्क, पटोला, बनारसी साड़ी, डिजायनर कुर्ती, कश्मीर आर्ट, हेण्डीक्राफ्ट्स के आइटम, कोलकाता बुटिक साडी, सूट, बिहार के भागलपुर के ब्लॉक प्रिन्टेड साड़ी मूगा छतीसगढ़ टसर सिल्क के उत्पाद उपलब्‍ध हैं।

झांसी, मेरठ, कोलकाता, खुर्जा, भदोही, सहारनपुर के उत्पाद

शॉपिंग फेस्टिवल में झांसी, मेरठ, कोलकाता, खुर्जा, भदोही, सहारनपुर के उत्पाद जिनमें सोल, साड़ी, सूट्स, फैशन ज्यूलरी, होम फर्निशिंग, ब्रास के आर्टिकल्स, कुर्ते, कुर्तियां, खादी के शर्ट, ड्रेस मैटिरियल, फर्नीचर और क्रॉकरी उपलब्‍ध है। कलकत्ती साड़ी और टॉप, चनाररंग सिल्क साड़ी और ड्रेस मेटिरियल, मेरठ को खादी टॉप एंड सर्ट, कश्मीरी टॉप एंड कुर्तों, भदोई के प्रसिद्ध कारपेट्स, दिल्ली के तांग स्कर्ट्स, लखनवी चिकन खूब पसंद किए जा रहे हैं।

आकर्षक हैन्डमेड फर्नीचर पर सबकी नजर

शॉपिंग फेस्टिवल में उपलब्‍ध बिहार, भागलपुर और उत्तर प्रदेश के हैन्डमेड फर्नीचर सबको बेहद पसंद आ रहे हैं। इसके साथ ही क्रॉकरी, ग्राम मैटिरियल, पंजाब की फुलकारी, कांजीवरम की साड़ियां हैंडमेड पर्स लोगों की पहली पसन्द बन गए हैं।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!