×

दो लाख से अधिक खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण

Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympic Games, more than 2 lakh players registered

NEERAJ JOSHI (समाचार सेवा) बीकानेर। दो लाख से अधिक खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण,  राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों के प्रतिभागियों का पूर्वाभ्यास परवान पर है। शनिवार को जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के मैदानों में खिलाड़ियों ने जमकर पूर्वाभ्यास किया।

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेल 5 अगस्त से शुरू होना प्रस्तवित है। इसके मद्देनजर खिलाड़ियों द्वारा लगातार पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन खेलों के लिए में 1 लाख 73 हजार 435 ग्रामीण तथा 43 हजार 646 शहरी सहित कुल 2 लाख 17 हजार 81 खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।

खेलों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 14 हजार 746 तथा शहरी क्षेत्रों में 5 हजार 673 टीमें गठित की गई हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 366 और शहरी क्षेत्र में 29 कोच नियुक्त किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के लिए शहरी क्षेत्र के लिए 366 तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए 29 खेल मैदान चिन्हित किए जा चुके हैं।

इन खेलों की होंगी स्पर्धाएं

जिला कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो महिला वर्ग, शूटिंग बॉल पुरुष वर्ग तथा रस्साकशी महिला वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी। वहीं शहरी ओलंपिक खेलों में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल पुरुष वर्ग, खो-खो महिला वर्ग, बास्केटबॉल और एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं होंगी।

उन्होंने बताया कि सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी पंजीकरण करवाकर इन खेलों में भाग ले सकेंगे। इच्छुक खिलाड़ी राज ओलंपिक डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर 25 जून तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इस पर जन आधार कार्ड के विवरण के साथ पंजीकरण करवाया जा सकेगा।

यह तिथियां है प्रस्तावित

जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने नित्या के. ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताएं 5 से 10 अगस्त, ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं 17 से 22 अगस्त, जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 1 से 6 सितंबर तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 15 से 19 सितंबर तक आयोजित होगी।

वहीं शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका, नगर परिषद और नगर निगम स्तरीय प्रतियोगिताएं 5 से 10 अगस्त, जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 1 से 6 सितंबर तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 15 से 18 सितंबर तक आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!