गांव दासोड़ी में हुआ एक करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण
NEERAJ JOSHI, (समाचार सेवा) बीकानेर। गांव दासोड़ी में हुआ एक करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण, हदां तहसील के दासोड़ी गांव में लगभग 01 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण रविवार को ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने किया।
समारोह में सामुदायिक भवन के लिए स्व. गोकुलदान पुत्र स्व. करणीदान की स्मृति व स्व. रामप्रतापदान पुत्र जवाहरदान की स्मृति में उनके परिवार द्वारा भूमि का दान करने पर सम्मानित किया गया।
सरपंच मोहनदान रतनू ने गांव में जीएसएस बनवाने, आस-पास के गांवों को डामर रोड से जोड़ने, बरसाती पानी की समस्या का समाधान करवाने, ओसिंया- दासोड़ी-हदां के लिए रोडवेज बस शुरू करवाने तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय खुलवाने की आवश्यकता जताई।
पूर्व सरपंच व शिक्षाविद रामदयाल रतनू, जिला परिषद सदस्य मोहन दान रतनू, राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के पूर्व सचिव पृथ्वीराज रतनू ने भी विचार रखे।
शराबबंदी के निर्णय की सराहना की
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने दासोड़ी गांव के युवा मण्डल द्वारा लिये गए शराबबंदी के निर्णय की सरहाना की।
उन्होंने कहा कि गांव वालों को इस पर कायम रहना है। भाटी ने गांव में शराबबंदी में सहयोग करने वाले युवा गोपालदान, हनुमानदान व भवानीदान का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
इन अतिथियों की रही उपस्थिति
ग्राम पंचायत दासोड़ी में हुए कार्यक्रम में झंवरलाल सेठिया, बीडीओ मांगीलाल, तहसीलदार सुभाष मीना, अधीक्षण अभियन्ता राजेन्द्र सिंह मीना, सीबीईओ मूल सिंह भाटी, मनरेगा लोकपाल किशोर सिंह राठौड़, कुंभ सिंह रूपावत, ओम प्रकाश सेन अतिथि रहे।
Share this content: