रीट परीक्षार्थियों के लिये जयपुर में निशुल्क होगा रहना-खाना
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। रीट परीक्षार्थियों के लिये जयपुर में में निशुल्क होगा रहना-खाना, राजस्थान ब्राह्मण महासभा की ओर से जयपुर में आगामी रीट की परीक्षा के लिये 25 से 27 फरवरी तक जयपुर पहुंचने वाले ब्राह्मण परीक्षार्थियों के लिये रहने, खाने, चाय व नाश्ता आदि की निशुल्क व्यवस्था की गई है।
रीट के ब्राह्मणपरीक्षार्थियों को यह निशुल्क व्यवस्था विद्यानगर सेक्टर-4 पानी की टंकी के पास के परशुराम भवन में की गयी है। महासभा के पदाधिकारियों ने रीट के ब्राहम्ण परीक्षार्थियों से इस व्यवस्था का लाभ उठाने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि ब्राह्मण परीक्षार्थी राजस्थान ब्राह्मण महासभा परशुराम भवन के कार्यवाहक अध्यक्ष सुभाष पाराशर-8003993311, प्रमुख महामंत्री पवन कुमार शर्मा–9424049317, वार्डन हीरालाल शर्मा-9784313364 तथा मुरारीलाल शर्मा-7742485080 से संपर्क कर निशुल्क व्यवस्थाओं का लाभ उठा सकते हैं।
Share this content: