चमत्कारी नंबर हैं 9530413959, 7877045498, 0151-2206992 तथा 100
USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। चमत्कारी नंबर हैं 9530413959, 7877045498, 0151-2206992 तथा 100, ऑन लाइन रुपयों की ठगी के शिकार हो जाने वालों के लिये बीकानेर पुलिस के साइबर क्राइम रेस्पांस सेल (सीसीआरसी) के मोबाइल नंबर 9530413959, 7877045498 तथा फोन नंबर 0151-2206992 व 100 किसी चमत्कारी नंबरों से कम नहीं है।
इन चमत्कारी नंबरों से सबसे बड़ा फायदा हुआ है कोटगेट के अंदर मोहल्ला व्यापारियान (कसाईबारी) निवासी मंजूर अली को, जिनके 10 लाख 42 हजार रुपये साइबर ठगों ने हड़प लिये थे। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही यह रुपये वापस दिला दिये।
मंजूर अली ने 12 सितंबर को रात 8.30 बजे तुरंत इस ठगी की जानकारी साइबर क्राइम रेस्पांस सेल (सीसीआरसी) को दी। साइबर सेल के प्रभारी सब इन्सपेक्टर देवेन्द्र, कांस्टेबल प्रदीप, सत्यनारायण, सुशीला ने तुरंत तकनीकी साधनों का उपयोग कर मंजूर अली का बैंक ट्रांजेक्शन, यूपीआई ट्राजेंक्शन ट्रेस किया।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नोडल अफसर को मामले की जानकारी दी। मंजूर अली को ठगी से बचाने के लिये एसबीआई के बिरेन्द्र सिंह, अंशुल शर्मा, सुरेश शर्मा ने भी हर संभव मदद करनी शुरू की।
सभी के समन्वित प्रयासों से मंजूर अली के 10 लाख 42 हजार रुपये वापस रिफंड हो गए। मंजूर अली के मोबाइल पर रुपये वापसी का संदेश आया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मंजूर अली ने बीकानेर पुलिस, एसबीआई के अफसर-कार्मिकों का लाख-लाख शुक्रिया कहा। पुलिस और बैंक की इस सफल कार्रवाई को अल्लाह की मेहरबानी बताय।
पीडित मंजूर अली के पास 11 सितंबर की रात 11 बजे अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि आपकी योनो एप का आईडी बंद है। उसे शुरू करने के लिये आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा गया है। इस ओटीपी को बताने पर एप शुरू हो जाएगी। मंजूर अली ने ओटीपी बता दिया। इसके तुरंत बाद मंजूर अली के खाते से 10 लाख 42 हजार रुपये पार हो गए।
Share this content: