×

किसान हित में और बेहतर कार्य करे केवीके – प्रो. रक्षपाल सिंह

KVK should do better work in the interest of farmers – Prof. Rakshapal Singh

कृषि विज्ञान केंद्र लूणकरनसर में वैज्ञानिक सलाहकार समिति बैठक  

बीकानेर, (समाचार सेवा)किसान हित में और बेहतर कार्य करे केवीके – प्रो. रक्षपाल सिंह, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रोफेसर रक्षपाल सिंह ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) किसान हित में और बेहतर कार्य करें।

प्रो. सिंह मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र लूणकरनसर में आयोजित वार्षिक वैज्ञानिक सलाहकार समिति बैठक की अध्‍यक्षता कर रहे थे। उन्‍होंने कृषि विज्ञान केंद्र पर किये जा रही गतिविधियों की सराहना की।

कुलपति सिंह ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र पर फलों और सब्ज़ियों कि पौध बनाने हेतु एक शेड-नेट का निर्माण शीघ्र करना चाहिए। साथ ही उन्होंने केंद्र पर स्थापित खरीफ फसल कैफेटेरिया को निरंतर जारी रखने का सुझाव दिया।

केंद्र प्रभारी डॉ. मदन लाल रैगर ने केंद्र की गतिविधियों की जानकारी दी। केंद्र कि खाद्य एवं पोषण विशेषज्ञ डॉ. ऋचा पंत के संचालन में आयोजित इस बैठक में प्रगतिशील काश्तकार जसविंदर सिंह, श्रवणराम, महिला काश्तकार निर्मला देवी, केलम देवी, कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुभाष चंद्र,  डॉ. पी. एस. शेखावत, डॉ. उदय भान, डॉ. एन. डी. यादव,  डॉ. एस.आर. यादव डॉ. कैलाश चौधरी, डॉ. रमेश ताम्बिया, डॉ. के के सिंह,  डॉ. राजूराम डोगीवाल, डॉ. भगवत सिंह, डॉ. नवल किशोर आदि उपस्थित रहे।

बैठक में वक्‍ताओं ने उन्नत किस्म का बीज उत्पादन करने, केन्‍द्र से अधिक से अधिक नए किसानों को जोडने, बारानी क्षेत्रों में पशुपालकों के लिए सेवन और धामण घास को बढ़ावा देने, किसानों को खेत की बाड में फलदार पौधे लगाने के लिये प्रेरित करने, केंद्र पर हर्बल वाटिका लगाने तथा ड्रोन टेक्नोलॉजी पर किसानों के प्रशिक्षण देना का सुझाव दिया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!