गैर जिम्मेदार रेल यात्रियों से वसूले 1 लाख 36 हजार 650 रुपये
बीकानेर, (समाचारसेवा)। गैर जिम्मेदार रेल यात्रियों से वसूले 1 लाख 36 हजार 650 रुपये, रेलवे ने गैर जिम्मेवार यात्रियों से 1 लाख 36 हजार 650 रुपये की वसूली की है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ए. के. रैना ने बताया कि उन्होंने बुधवार 22 दिसंबर को बीकानेर मंडल पर सूरतगढ़ को बेस रखते हुए मंडल के टिकट निरीक्षकों के 13 के स्टाफ के साथ बीकानेर स्टेशन व ट्रेनों में सघन टिकट जांच अभियान।
साथ ही रेलवे स्टेशन पर बिना मास्क आने वालों, गंदगी फैलाने वालों व धूम्रपान करने वालों को स्टेशन परिसर में रोकने का अभियान चलाया।
रैना ने बताया कि बीकानेर-सूरतगढ़, सूरतगढ़-हनुमानगढ़, हनुमानगढ़–श्रीगंगानगर खंडों पर सघन अभियान चलाते हुए बिना टिकट यात्रा के कुल 281 मामले पकडे। ऐसे यात्रियों से अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित रु. 1 लाख 34 हजार 950/- वसूले गए।
इनके अलावा रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में गंदगी फैलाने वालों को व धूम्रपान करने वाले 16 मामलों से 1700 रुपये वसूले गए।
Share this content: