×

राजमाता ने दी पुष्करणा सावा कार्यक्रमों की घोषणा की स्वीकृति

Rajmata approved the announcement of Pushkarna Sawa programs

बीकानेर, (समाचारसेवा)। राजमाता ने दी पुष्करणा सावा कार्यक्रमों की घोषणा की स्वीकृति , बीकानेर स्‍टेट की पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी जी ने पुष्‍करणा सावा-2022 के कार्यक्रमों की घोषणा करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। राजमाता ने पुष्करणा कन्याओं को अपनी तरफ से आशीर्वाद दिया व सावा मंगलमय रहे यह कामना की है।

पुष्करणा सावा समिति के पदाधिकारियों तथा व्यास परिवारों में कीकाणी व लालणी व्यास परिवार के गणमान्य लोगों ने शुक्रवार को लालगढ पैलेस स्थित राजदरबार में पहुंचकर राजमाता से पुष्‍करणा सावा के कार्यक्रमों को घोषित करने की स्वीकृति ली।

साथ ही व्‍यास परिवार ने सावा कार्यक्रम में राजकीय प्रतिनिधि हेतु विधायिका सुश्री सिद्धि कुमारी की उपस्थिति का निमंत्रण पत्र दिया। शुक्रवार को राजमाता से मिलने व्यास परिवार से लगभग 20 से 25 सदस्य एवं पदाधिकारी राजदरबार पर पहुँचे।

सभी का राजपरिवार की तरफ से स्वागत एवं सम्मान किया गया। राजमाता से मिलने व स्वीकृति लेने के लिये समिति के पांच पदाधिकारियों के शिष्टमंडल में पुष्करणा सावा समिति के अध्यक्ष नारायण व्यास कीकाणी, मक्खनलाल लालणी, गोपाल व्यास काला, श्रीबल्लभ व्यास श्रीकांत व्यास, कानूलाल व्यास, ब्रजेश्वरलाल व्यास, बलभेश व्यास सहित अन्य सदस्य मिले।

राजमाता श्रीमती सुशील कुमारी ने पुष्करणा सावे के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की एवम सावा कार्यक्रम की विधिवत उद्घोषणा हेतु राज्य प्रतिनिधि स्वरूप भवँर बाईसा( विधायिका सुश्री सिद्धि कुमारी) की स्वीकृति प्रदान की।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!