×

बच्छावत वंशावली से छेड़छाड़ बिलकुल भी स्वीकार्य नहीं

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बच्छावत वंशावली से छेड़छाड़ बिलकुल भी स्वीकार्य नहीं, बच्छावत पंचायती ट्रस्ट से जुडे सदस्‍यों ने कलक्‍टर नमित मेहता से मिलकर बच्छावत वंशावली से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ट्रस्‍ट सदस्‍यों ने बताया कि उन्‍होंने बताया कि पिछले कुछ समय से नेमीचंद बोथरा ट्रस्ट द्वारा बच्छावत वंशावली से छेड़छाड़ कर बच्छराजजी एवं करमचंदजी को “बोथरा” रूप में प्रचारित किया जा रहा है। यह बच्छावत वंशजों को किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।

ट्रस्‍ट सदस्‍यों ने बताया कि बीकानेर रियासत की स्थापना के समय राव बीकाजी के साथ बच्छराज जी भी थे। बच्‍छराज जी रियासत के प्रधानमंत्री भी रहे। बछराज जी के ही के वंशज बच्छावत कहलाते हैं। इस नाम से बीकानेर में एक मोहल्ला और एक गांव भी है।

कलक्‍टर से मिले बच्छावत पंचायती ट्रस्ट के सदस्‍यों में ताराचंद बच्छावत, उज्जवल बच्छावत, ओम प्रकाश बच्छावत,  गौतम  बच्छावत,  ऋषभ बच्छावत शामिल रहे। इस संबंध में कलक्‍टर को लिखित आपत्ति ऐतिहासिक तथ्यों सहित ज्ञापन दिया गया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!