Featured
samachar seva
#bikanernews, Anganwadi, bank, bharat samachar, bikaner crime, bikaner news, bikaner samachar, Corona Warriors, Medical Department, Meenakshi Duttan Makeovers in Bikaner, Mrs. Renu Sharma, Police Department, rajasthan news, Revenue Department, Samachar Seva News bulletin, Watch video
Neeraj Joshi
0 Comments
बीकानेर के हर घर में क्यूं है रेणु मैम की चर्चा ?
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर के हर घर में क्यूं है रेणु मैम की चर्चा?, बीकानेर के हर घर में इन दिनों महिलाओं की जुबान पर एक ही नाम के चर्चें हैं रेणु मैम। श्रीमती रेणु शर्मा बीकानेर में मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स की संचालिका हैं।
आपने कोरोना काल में कोरोना वारियर के रूप में काम कर चुकी महिलाओं का निशुल्क मेकओवर करने का निर्णय लिया हुआ है। अब तक इनके पार्लर में चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, बैंक, आंगनबाडी सहित विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत महिलाओं ने इस निशुल्क मेकओवर सुविधा का लाभ उठाया है।
यही कारण है कि आज बीकानेर के हर घर में श्रीमती रेणु शर्मा की चर्चा है जोकि महिलाओं में रेणु मैम के नाम से फेमस हैं। मीनाक्षी दत्त मेकओवर्स की यह सुविधा 16 जून से शुरू हुई जो 16 जुलाई तक चलेंगी।आप भी देखें और सुने अब तक इस सुविधा से लाभान्वित हो चुकी महिलाओं का अनुभव क्या रहा है। देखें वीडियो।
संस्थान की सपना शर्मा ने बताया कि किसी भी स्तर पर खूबसूरती से कोई समझौता नहीं किया जाता और सभी प्रोडक्ट उच्च गुणवत्ता के उपयोग में लाये जाते हैं।मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स की डायरेक्टर रेणू शर्मा ने बताया कि उनका उद्देश्य निश्चित रूप से महिलाओं को सौंदर्य एवम स्वास्थ्य की वास्तविक अनुभूति करवाना है।उन्होनें बताया कि कोरोना वारियर्स महिलाओं को
उच्च प्रशिक्षित ब्यूटीशियन द्वारा पूर्ण जिम्मेदारी के साथ सेवाएं दी जा रही है। यहां आने वाली डॉक्टर्स, नर्सेज, टीचर्स, पटवारी, बैंकर्स पुलिसकर्मी एवम अन्य अनेक विभागों में कार्यरत महिलाएं पूरा समय दे कर संस्थान की विश्वस्तरीय सेवाएं ले रही हैं।
उल्लेखनीय है कि मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स में कार्यरत सभी सौंदर्य विशेषज्ञ संस्थान से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त है जिनकी सेवाएं विशेष हैं।रेणू शर्मा ने बताया कि उनके यहां आ कर सेवाएं लेने वाली महिलाएं जो सुकून यहां आ कर महसूस कर रही हैं वो अपरिभाषित है।
उन्होंनें बताया कि विश्वस्तरीय सेवाओं को पूर्ण सुकून एवम गुणवत्ता के साथ प्राप्त कर जो खुशी इन महिलाओं को मिल रही है वो उनके लिए किसी भी परिभाषा से परे है।
16 जुलाई तक चलने वाले इस निःशुल्क आयोजन में जिले में कार्यरत सभी कोरोना वारियर्स महिलाओं को लगातार सेवाएं दी जा रही हैं।
Share this content: