×

डॉ. सुषमा जोधपुर की प्रभारी बनी

Dr. Sushma became incharge of Jodhpur

बीकानेर, (samacharseva.in)  डॉ. सुषमा जोधपुर की प्रभारी बनी, हिमालय परिवार बीकानेर की जिला अध्यक्ष डॉ सुषमा बिस्सा को हिमालय परिवार के जोधपुर प्रांत का प्रभारी बनाया है। यह नियुक्ति हिमालय परिवार के संस्थापक इंद्रेशजी व केंद्रीय महामंत्री दिलबाग सिंह की अनुशंसा पर की गई है। उल्लेखनीय है कि डॉ सुषमा बिस्सा के नेतृत्व में  सिंधु दर्शन यात्रा, अंडमान निकोबार व अरूणाचल प्रदेश में आयोजित कार्यक्रमों  दल गये थे ।

यातायात समिति की बैठक 31 को

बीकानेर, (samacharseva.in)  जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 31 दिसंबर को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।जिला यातायात प्रबंधन समिति के सदस्य सचिव एवं प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बताया कि कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 31 दिसंबर को प्रात: 11 बजे आयोजित की जाएगी।

निजी चिकित्सालयों, लैब, मेडिकल स्टोर कर्मियो की मांगी सूचना

बीकानेर, (samacharseva.in)  कोरोना 19 वैक्सीनेशन के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा आईसीडीएस विभाग सहित निजी लैबधारकों, चिकित्सालयों और मेडिकल स्टोर में कार्यरत स्टाफ की सूची मांगी गई है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मीना ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए के लिए प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए सूची तैयार की जा रही है।इस संबंध में समेकित महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ-साथ जिले में संचालित निजी लैब धारकों चिकित्सालयों , मेडिकल स्टोर आदि पर कार्यरत स्टाफ की सूची मांगी गई है।

बालक शाह पीर बाबा का सालाना उर्स मुबारक आज 

बीकानेर, (samacharseva.in)  हजरत सैय्यद कमाल शाह- बालक शाह पीर बाबा (रह.) का उर्स मुबारक मदार चौक, मोहल्ला चूनगरान में बुधवार की शाम झंडे की रस्म से शुरू होगा।चार दिवसीय उर्स मुबारक में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए घरों में ही पीर बाबा की नजÞरो नियाजÞ करने की अपील की गयी है। दरगाह इंतजामिया कमेटी के सदर हाजी अहमद हसन कÞादरी ने बताया कि गुरुवार, को चादरखानी होगी।उर्स के तहत  कुरानखानी, देग, मिलादखानी के कार्यक्रम होंगे। उर्स का समापन 2 जनवरी की शाम कुल की रस्म से होगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!