बीकानेर में पढ़ना लिखना अभियान होगा शुरू : कलक्टर, 12 हजार असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य
बीकानेर, (samacharseva.in)। जिला साक्षरता समिति के तत्वावधान में प्रारंभ होने वाले पढ़ना लिखना अभियान को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि पढ़ना लिखना अभियान के तहत जिला स्तर पर समितियों का गठन किया जा चुका है।
जिले की समस्त ब्लॉक समितियों का भी गठन कर लिया गया है और कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत साक्षरता मिशन समितियों का गठन किया जाना है। उन्होंने कहा कि 2011 की जनगणना में शेष रहे निरक्षरों को शामिल करते हुए सी – ग्रेड के असाक्षरों को साक्षर किए जाने का लक्ष्य राज्य सरकार ने निर्धारित किया है।
बैठक में मेहता ने निर्देशित किया कि शीघ्र ही ग्राम स्तर पर स्वयंसेवी शिक्षकों (वीटी) का चयन कर बैचिंग-मैचिंग करते हुए साक्षरता कक्षाओं का संचालन किया जाए। साक्षरता समिति के सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्र जोशी ने बताया कि पढ़ना लिखना अभियान के अन्तर्गत पहले चरण में सी ग्रेड के 12 हजार असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य रखा गया है,
जिसमें सामान्य जाति के साथ ही अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भी शामिल किया जाएगा। जोशी ने बताया कि ग्राम स्तर पर समिति के गठन की कार्यवाही चल रही है। बैठक में सभी शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
Share this content: