×

कन्हैया लाल सेठिया राजस्थानी भाषा सेवा सम्मान  इस वर्ष राष्ट्र भाषा हिंदी प्रचार समिति श्रीडूँगरगढ़ को

Rashtra Bhasha Hindi Prachar Samiti Sridungargarh

बीकानेर, (samacharseva.in)। कन्हैया लाल सेठिया राजस्थानी भाषा सेवा सम्मान  इस वर्ष राष्ट्र भाषा हिंदी प्रचार समिति श्रीडूँगरगढ़ को, मरुदेश संस्थान की ओर से वर्ष 2020 का महाकवि कन्हैयालाल  सेठिया राजस्थानी भाषा सेवा सम्मान राष्ट्र भाषा हिंदी प्रचार समिति श्रीडूंगरगढ़ को दिया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक शिक्षाविद डॉ. हेमंत कृष्ण मिश्र ने बताया कि साहित्य मनीषी सेठियाजी की बारहवीं पुण्य तिथि पर कलक्टर नागौर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के मुख्य आतिथ्य में 11 नवम्बर को प्रातः 11 बजे सेठ सूरजमल तापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय जसवन्तगढ़ में आयोजित समारोह में यह सम्मान दिया जायेगा।

सम्मान के अंतर्गत मान पत्र, प्रतीक चिन्ह, शॉल, पुष्पहार व साहित्य भेंट किया जायेगा। समारोह में समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार श्याम महर्षि, उपाध्यक्ष डॉ. मदन सैनी ,मंत्री रवि पुरोहित, संयुक्त मंत्री, विजय महर्षि सहित आमंत्रित साहित्यकार व गणमान्यजन भाग लेंगे। आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए संस्था के सचिव कमलनयन तोषनीवाल, किशोर सैन, सुमनेश शर्मा, रतनलाल सैन आदि जुटे है।

संस्थान के अध्यक्ष डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा ने बताया कि यह सम्मान उन संस्थाओं, संगठनों और प्रतिष्ठानों को दिया जाता है जो मातृभाषा राजस्थानी  के प्रचार प्रसार हेतु निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे है। उन्‍होंने बताया कि राष्ट्र भाषा हिंदी प्रचार समिति, श्रीडूंगरगढ़ साहित्य, संस्कृति, शोध व कला के क्षेत्र में 60 वर्षों से कार्यरत है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!