×

कोरोना काल में शादी कर बचाये रुपये समाज सेवा पर खर्चे

Save money on social service by marrying during Corona period

बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना काल में शादी कर बचाये रुपये समाज सेवा पर खर्चे, बीकानेर निवासी प्रधानाध्यापक मोडाराम कड़ेला के पुत्र नरेश कड़ेला की शादी हाल ही में कोरोना काल के दौरान सम्पन्न हुई थी। पूरे परिवार ने शादी में 50 लोगों के शामिल होने के नियमों की अनुपालना की।

शादी की भव्यता में जो रुपया लगना था वह बचा लिया और अब उस बचे हुई रुपयों को समाज हित में खर्च करने का दोनों ही परिवार (वर-वधु पक्ष) ने निर्णय लेते हुए बची हुई राशि में से जिला प्रशासन को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवा दिये। साथ ही गरीब छात्रों के पढ़ने के लिए पशु चिकित्सालय एवं पशुविज्ञान विश्व विद्यालय बीकानेर के पास स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर छात्रावास में भवन निर्माण के लिए दिये जाने का निर्णय लिया है ताकि आने वाले समय में लोग सामाजिक उत्थान करने को प्रेरित होंगे।

मोडाराम बताते हैं कि अपने इस विचार को अमलीजामा पहनाते हुए 21 बाराती तथा वधू पक्ष के  21 लोगों के अलावा किसी को भी शादी के दिन आमंत्रित नहीं किया। जब शादी हो गई तो वर-वधू पक्ष ने 3 लाख 51 हजार रूपये डॉ. भीमराव अंबेडकर छात्रावास में विभिन्न निर्माण के लिए दिए। साथ ही दोनों परिवारों ने सैनिटाइजर और मास्क का वितरण कर, सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया।

शादी के बाद इंजीनियर नरेश कड़ेला और कौशल दोनों के ही परिजनों का कहना था कि कोरोना चाहे समाप्त हो जाए, मगर इससे हमने यह सीख ली है कि भविष्य में जब हमारे परिवार में शादियां होगी तो 21 आदमी से अधिक नहीं ले जाएंगे और बची हुई राशि का प्रयोग समाज के विकास कार्यों के लिए किया जाएगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!