बीकानेर में अब हैं 619 कोरोना संक्रमित
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 619 हो चुके हैं। 609 का इलाज बीकानेर के अस्पताल व क्वारेन्टीन सेन्टर्स में चल रहा है। शुक्रवार को 10 और पॉजिटिव घोषित हुए हैं।
अब तक कुल 1687 कोरोना संक्रमित लोग अब तक ठीक भी हो चुके हैं। शुक्रवार तक कोरोनो पॉजिटिव लोगों की संख्या 2361 हो चुकी है।
गुरुवार तक आये कुल 2351 संक्रमितों में से ठीक हो चुके संक्रमितों की संख्या को घटायें तो शेष संक्रमितों की संख्या बचती 664 इनमें से कोरोना संक्रमण के चलते अब तक मौत के शिकार हुए मरीजों की संख्या 55 को घटायें तो बीकानेर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बचती है 609 जिनका इलाज किया जा रहा है। शुक्रवार को 10 पॉजिटिव और आ चुके हैं। जिनका इलाज शुरू किया जाएगा।
बीकानेर में केवल गुरुवार 6 अगस्त के आंकडों को देखे तो गुरुवार को 70 संक्रमित पाये गए। गुरुवार को 17 मरीज ठीक हुए। दो लोगों की मौत गुरुवार को हुई।
सेना अस्पताल व बीएसएफ कैम्पस में कोरोना
बीकानेर में गुरुवार को कुल 1163 लोगों की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की गई। इसमें 70 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 1024 लोग कोरोना नेगेटिव रहे। जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए उनमें शहर के विभिन्न इलाकों के साथ ही सेना अस्पताल तथा बीएसएफ कैम्पस का भी एक-एक रोगी कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
Share this content: