बीकानेर में 9 नये रोगी, कुल संक्रमित हुए 1787
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में अब तक 1787 कोरोना संक्रमित रोगी रिपोर्ट हो चुके हैं। ये रोगी सोमवार को दो चरणों में रिपोर्ट हुए इसमें पहले चरण में 5 तथा दूसरे चरण में 4 रोगी रिपोर्ट हुए। बीकानेर में कोरोना संक्रमित41 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 13 लोग अपनी मौत के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट हुए।
रविवार को कुल 82 रोगी रिपोर्ट हुए थे। इनमें 59 पुरुष व 23 महिलायें शामिल थीं। एक तीन साल का बचचा भी कोरोना संक्रमित मिला। रविवार को एक रोगी की मौत भी हुई। रविवार तक कोरोना जांच के लिये कुल 59 हजार 167 रिपोर्ट भेजी गई। इनमें से 57 हजार 389 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
इस प्रकार अब तक 1778 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के अनुसार बीकानेर में कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए 1041 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। रविवार को 46 और मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अब 695 एक्टिव केस हैं। सुपर स्पेशलिटी ब्लाक में 11 मरीज भर्ती हैं। इनमें सात मरीज ऑक्सीजन पर है तथा एक मरीज वेंटीलेटर पर है।
बीकानेर में 8555 लोग क्वारेंटीन किए गए हैं। जानकारी के अनुसार अप्रैल से जून माह तक बीकानेर में कोरोना संक्रमण से 15 लोगों की मौत हुई थी। इसमें अप्रैल माह में एक व्यक्ति की मौत हुई।
मई माह में तीन लोग मारे गए। जून माह में 11 लोग कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा बैठे। जबकि जुलाई माह में अब तक 27 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। मतलब की जुलाई में हर दिन एक व्यक्ति कोरोना के कारण मौत का शिकार हो रहा है। अब तक कुल हुई 42 मौतों में केवल एक किशोरी जिसने फंदे पर झूलकर आत्महत्या की वह मौत के बाद कोरोना पॉजि�टिव पाई गई।
अन्य 13 लोग भी मौत के बाद कोरोना संक्रमित पाये गए। इनमें मोहनलाल 86, बलदेव व्यास 72, अब्दुल अहमद समेजा 65, शरीफन 65, संपतलाल सोनी 64, मोहम्मद सदीक 61, मोहम्म्द रमजान 60, खातून 55, मुमताज 55, राजकुमारी 55, मैमूना 55, रोशन अली 49, तयब्बा 17 शामिल थे।
Share this content: